देहरादून: राजधानी में विगत दिनों हुई मोबाइल छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ कई जगहों से चोरी किए मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग को पुलिस ने बाल संरक्षण गृह भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, शिक्षा निदेशालय हेड क्वार्टर में तैनात प्रमोद गैरोला ने 18 दिसम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 17 दिसंबर को रायपुर रोड में स्कूटी सवार उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. प्रमोद गैरोला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
वहीं, क्षेत्र में बढ़ रही झपट्टमारी की घटनाओं को लेकर एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था. जिसके तहत रायपुर क्षेत्र में टीम ने घटना में छीने गए मोबाइल फोन के साथ घटना में प्रयोग की गई स्कूटी सहित एक आरोपी 22 वर्षीय विजय शाही और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास अलग-अलग स्थानों से चोरी किए मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः कोर्ट के बाहर बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
थाना रायपुर प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी विजय शाही और किशोर को न्यायालय के सामने पेश किए गया. जहां से किशोर को बाल संरक्षण भेज दिया गया.