ETV Bharat / state

शौक बड़ी चीज हैः विधायक चैंपियन ने 5 लाख 51 हजार में खरीदा 0001 नंबर, रजनी भी पीछे नहीं

बुधवार को गाड़ियों के वीआईपी नंबरों का शौक रखने वालों ने अपने पसंदीदा नंबरों के लिए बोली लगाई. इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी 5 लाख 51 हज़ार रुपए में नंबर खरीदा. जबकि देहरादून से विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत ने एक लाख 13 हज़ार रुपए में नम्बर खरीदा.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:56 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हथियारों के साथ गाड़ी के वीआईपी नंबर का शौक भी है. जी हां आरटीओ की ओर से बुधवार को डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी की गई. जिसमें खानपुर विधायक चैंपियन ने 0001 नंबर पांच लाख 51 हज़ार में खरीदा. वहीं रजनी रावत ने 0007 नंबर के लिए एक लाख 13 हज़ार रुपए जमा कराए.

आरटीओ में बुधवार को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के लिए डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी पूरी की गई. जिसमें डीएम सीरीज 0077, 0100, 0786, 4443 और डीएन सीरीज के 0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0009, 0011, 0033, 0100, 0786, 1111, 3333, 5555, 6666, 7777, 9999 नंबरो की नीलामी हुई है.

पढ़ें- बेंगलुरु की तर्ज पर डोइवाला नगर पालिका में बनेगा मल-जल ट्रीटमेंट प्लांट, गंदगी से मिलेगी निजात

बुधवार को गाड़ियों के वीआईपी नंबरों का शौक रखने वालों ने अपने पसंदीदा नंबरों के लिए बोली लगाई. इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी 5 लाख 51 हज़ार रुपए में नंबर खरीदा. जबकि देहरादून से विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत ने एक लाख 13 हज़ार रुपए में नम्बर खरीदा.

पढ़ें- सड़क की मांग को लेकर 4 दिन से भूख हड़ताल पर ग्रामीण, मिला जनप्रतिनिधियों का समर्थन

एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे ने बताया कि यूके 07 डीएम और डीएन नंबरों की सीरीज की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसमें विधायक चैंपियन ने डीएन सीरीज में 0001 नम्बर पांच लाख 51 हज़ार रुपए में लिया है. साथ ही रजनी रावत को 0007 नम्बर एक लाख 13 हज़ार रुपए खर्च किये है. वहीं डीएम सीरीज में मोहम्मद इस्लाम ने 0786 नंबर 12 हज़ार रुपए और डीएन सीरीज में एम बेगम ने 13 हज़ार रुपए में नम्बर हासिल किया.

देहरादून: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हथियारों के साथ गाड़ी के वीआईपी नंबर का शौक भी है. जी हां आरटीओ की ओर से बुधवार को डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी की गई. जिसमें खानपुर विधायक चैंपियन ने 0001 नंबर पांच लाख 51 हज़ार में खरीदा. वहीं रजनी रावत ने 0007 नंबर के लिए एक लाख 13 हज़ार रुपए जमा कराए.

आरटीओ में बुधवार को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के लिए डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी पूरी की गई. जिसमें डीएम सीरीज 0077, 0100, 0786, 4443 और डीएन सीरीज के 0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0009, 0011, 0033, 0100, 0786, 1111, 3333, 5555, 6666, 7777, 9999 नंबरो की नीलामी हुई है.

पढ़ें- बेंगलुरु की तर्ज पर डोइवाला नगर पालिका में बनेगा मल-जल ट्रीटमेंट प्लांट, गंदगी से मिलेगी निजात

बुधवार को गाड़ियों के वीआईपी नंबरों का शौक रखने वालों ने अपने पसंदीदा नंबरों के लिए बोली लगाई. इस दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी 5 लाख 51 हज़ार रुपए में नंबर खरीदा. जबकि देहरादून से विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत ने एक लाख 13 हज़ार रुपए में नम्बर खरीदा.

पढ़ें- सड़क की मांग को लेकर 4 दिन से भूख हड़ताल पर ग्रामीण, मिला जनप्रतिनिधियों का समर्थन

एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे ने बताया कि यूके 07 डीएम और डीएन नंबरों की सीरीज की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसमें विधायक चैंपियन ने डीएन सीरीज में 0001 नम्बर पांच लाख 51 हज़ार रुपए में लिया है. साथ ही रजनी रावत को 0007 नम्बर एक लाख 13 हज़ार रुपए खर्च किये है. वहीं डीएम सीरीज में मोहम्मद इस्लाम ने 0786 नंबर 12 हज़ार रुपए और डीएन सीरीज में एम बेगम ने 13 हज़ार रुपए में नम्बर हासिल किया.

Intro:विवादों में घिरे हुए भाजपा के खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन का अपनी गाड़ी के वीआईपी नंबर का शोक लाखो से कम नही है।जी हाँ आरटीओ की ओर से बुधवार को डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी की गई।जिसमें खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने 0001 नंबर पांच लाख इक्यावन हज़ार में खरीदा,वही रजनी रावत ने 0007 नंबर के लिए एक लाख 13 हज़ार रुपए जमा कराए।


Body:आरटीओ ने बुधवार को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के लिए डीएम और डीएन सीरीज के नंबरों की नीलामी पूरी की गई।जिसमें डीएम सीरीज 0077,0100,0786,4443 ओर डीएन सीरीज के 0001,0002,0003,0004,0005,0006,0007,0009,0011,0033,0100,0786,1111,3333,5555,6666,7777,9999 नंबरो की नीलामी हुई है।वही कल गाड़ियों के वीआईपी नंबरो को शोक रखने वाले ग्राहक आरटीओ पहुंचे और अपने पसंदीदा नंबरो के लिए बोली लगाई गई।और वीआईपी नंबरो का शौक रखने वाले साथ ही हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव चैंपियन ने 5 लाख 51 हज़ार रुपए में नंबर खरीदा,जबकि देहरादून से विधायक और मेयर का चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत ने एक लाख 13 हज़ार रुपए में नम्बर खरीदा।


Conclusion:एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि यूके 07 डीएम और डीएम नंबरों की सीरीज की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।इसमें विधायक चैंपियन ने डीएन सीरीज में 0001 नम्बर पांच लाख 51 हज़ार रुपए में दिया है।साथ ही रजनी रावत को 0007 नम्बर एक लाख 13 हज़ार रुपए खर्च किये है।वही डीएम सीरीज में मोहम्मद इस्लाम ने 0786 नंबर 12 हज़ार रुपए ओर डीएन सीरीज में एम बेगम ने 13 हज़ार रुपए में नम्बर हासिल किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.