मसूरी: 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न स्थानों में मसूरी विंटर लाइन कार्निवल आयोजित होने वाला है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मसूरी महोत्सव समिति उपाध्यक्ष और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कार्निवल और नए साल की सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए.
मसूरी महोत्सव समिति उपाध्यक्ष और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान, नगर पालिका परिषद मसूरी, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उनको कार्निवल और नए साल को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी के भी काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए.
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि पहाड़ों की रानी मसूरी में आने वाले किसी भी पर्यटक को कोई असुविधा न हो. बैठक में जल निगम के अधिकारियों के समय पर न पहुंचने पर विधायक ने उन्हें जमकर फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें: टिहरी: न्यायालय ने नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई साढ़े चार साल की सजा
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि पार्किंग के इंतजाम, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता के साथ बढ़ती ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए. विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. साथ में मसूरी झूलाघर पर लगने वाले 108 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भी लोकार्पण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करवाया जाएगा, जिसके बाद मसूरी माल रोड एक नए रूप में नजर आएगी. मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जल्द अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ सामान भी उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके साथ ही मसूरी माल रोड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति लगवाई जानी है, जिसे लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं.