ETV Bharat / state

MLA मुन्ना सिंह ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, व्यापारी ने PM फंड में दिये 10 लाख रुपये

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पछवादून की 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान किया. उन्होंने वॉरियर ग‌र्ल्स फाउंडेशन की सदस्यों की हौसला अफजाई करने के लिए कोरोना सुरक्षा किट और ट्रैक सूट सौंपा है.

Vikasnagar Hindi News
'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:43 PM IST

विकासनगर: कोरोना की इस जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में शुमार 'कोरोना वॉरियर्स' का सभी जगह लोग अलग-अलग तरह से सम्मान कर रहे हैं. कोई पुष्प वर्षा कर रहा है तो फूल मााला पहना रहा है. इसी कड़ी में कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने के लिए क्षेत्रीय विधायक विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उनका सम्मान किया है.

MLA मुन्ना सिंह चौहान ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान.

वॉरियर ग‌र्ल्स फाउंडेशन की प्रीति सैनी ने बताया कि पिछले कई साल उनकी संस्था पछुवादून क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रही है और वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए उनकी पूरी टीम असहाय व गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रही है. उनके इस सराहनीय काम के लिए क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कोरोना सुरक्षा किट और ट्रैकसूट देकर उनका सम्मान किया है.

वहीं, दूसरी ओर उद्यमी और समाजसेवी रमेश नेगी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड के लिए ₹10 लाख का चेक विधायक मुन्ना सिंह चौहान को सौंपा है.

पढ़ें- वैज्ञानिक की हैंडवाशिंग यूनिट को मुख्यमंत्री ने सराहा, शब्बीर बोले- शुक्रिया ईटीवी भारत

इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वॉरियर गर्ल फाउंडेशन से जुड़ी युवतियों के जज्बे की सराहना की. साथ ही पीएम केयर फंड में दान देने वाले उद्यमी का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने स्तर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जोकि सराहनीय कार्य है.

विकासनगर: कोरोना की इस जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में शुमार 'कोरोना वॉरियर्स' का सभी जगह लोग अलग-अलग तरह से सम्मान कर रहे हैं. कोई पुष्प वर्षा कर रहा है तो फूल मााला पहना रहा है. इसी कड़ी में कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने के लिए क्षेत्रीय विधायक विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उनका सम्मान किया है.

MLA मुन्ना सिंह चौहान ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान.

वॉरियर ग‌र्ल्स फाउंडेशन की प्रीति सैनी ने बताया कि पिछले कई साल उनकी संस्था पछुवादून क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रही है और वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए उनकी पूरी टीम असहाय व गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रही है. उनके इस सराहनीय काम के लिए क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कोरोना सुरक्षा किट और ट्रैकसूट देकर उनका सम्मान किया है.

वहीं, दूसरी ओर उद्यमी और समाजसेवी रमेश नेगी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड के लिए ₹10 लाख का चेक विधायक मुन्ना सिंह चौहान को सौंपा है.

पढ़ें- वैज्ञानिक की हैंडवाशिंग यूनिट को मुख्यमंत्री ने सराहा, शब्बीर बोले- शुक्रिया ईटीवी भारत

इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वॉरियर गर्ल फाउंडेशन से जुड़ी युवतियों के जज्बे की सराहना की. साथ ही पीएम केयर फंड में दान देने वाले उद्यमी का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने स्तर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जोकि सराहनीय कार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.