ETV Bharat / state

ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: आरोपित महिला पर लगे गवाह को धमकाने के आरोप, MLA की पत्नी ने की शिकायत

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:15 PM IST

बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में रोज नया मोड आ रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से इस मामले में एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा रही है. जिससे ये केस उलझता जा रहा है.

bjp-mla-mahesh-negi
यौन शोषण केस

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैकमेल और यौन शोषण मामले में रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं, जिससे ये केस सुलझने के बचाए उलझता जा रहा है. सोमवार को विधायक की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में आरोप लगाने वाले वाली महिला पर एक और गंभीर आरोप लगाया है.

रीता नेगी ने पुलिस को जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कोर्ट में सीआरपीसी 164 के तहत बयान देने वाली महिला (गवाह) को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. रीता नेगी के अनुसार, विधायक के पक्ष में गवाह देने वाली इस महिला को फोन पर कोर्ट में एफिडेविट देकर अपना बयान वापस का दबाव बनाया जा रहा है.

रीता नेगी का कहना है कि कोर्ट में गवाही देने वाली महिला और विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के बीच फोन पर जो बात हुई है वो उसके सबूत जुटा रही हैं. कोर्ट ने बयान देने वाली महिला को 9 बार कॉल किया गया है. ये सभी कॉल सोमवार सुबह 8.02 से लेकर 9.54 बजे के बीच आए हैं.

पढ़ें- विधायक दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

रीता नेगी के मुताबिक, उनके विधायक पति पर आरोप लगाने वाली महिला का कुछ राजनीतिक पार्टी के नेता और पुलिस वालों से संपर्क है. ये महिला हनी ट्रैप के जरिए कई लोगों को पहले भी ब्लैकमेल कर चुकी है.

वहीं इस मामले में विधायक पक्ष के वकील संजीव कौशिक ने कहा कि ब्लैकमेल मामले में आरोपित महिला के खिलाफ उसी की रूममेट रही लड़की ने कोर्ट में 164 सीआरपीसी के तहत गवाही दी थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपित महिला कई लोगों को हनी ट्रैप के माध्यम से ब्लैकमेल कर चुकी है.

उधर, इस मामले में विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वकील एसपी सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल पर लगे सभी आरोप झूठे और निराधार हैं, उनके मुवक्किल ने सोमवार को एक प्रार्थना पत्र डीआईजी देहरादून को दिया था, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म मामले में जांच कर रही महिला सब इंस्पेक्टर को बदलने की मांग रखी है.

पढ़ें- यौन शोषण मामला : बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा

जब इस बारे में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधायक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत-पत्र दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैकमेल और यौन शोषण मामले में रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं, जिससे ये केस सुलझने के बचाए उलझता जा रहा है. सोमवार को विधायक की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में आरोप लगाने वाले वाली महिला पर एक और गंभीर आरोप लगाया है.

रीता नेगी ने पुलिस को जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कोर्ट में सीआरपीसी 164 के तहत बयान देने वाली महिला (गवाह) को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. रीता नेगी के अनुसार, विधायक के पक्ष में गवाह देने वाली इस महिला को फोन पर कोर्ट में एफिडेविट देकर अपना बयान वापस का दबाव बनाया जा रहा है.

रीता नेगी का कहना है कि कोर्ट में गवाही देने वाली महिला और विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के बीच फोन पर जो बात हुई है वो उसके सबूत जुटा रही हैं. कोर्ट ने बयान देने वाली महिला को 9 बार कॉल किया गया है. ये सभी कॉल सोमवार सुबह 8.02 से लेकर 9.54 बजे के बीच आए हैं.

पढ़ें- विधायक दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

रीता नेगी के मुताबिक, उनके विधायक पति पर आरोप लगाने वाली महिला का कुछ राजनीतिक पार्टी के नेता और पुलिस वालों से संपर्क है. ये महिला हनी ट्रैप के जरिए कई लोगों को पहले भी ब्लैकमेल कर चुकी है.

वहीं इस मामले में विधायक पक्ष के वकील संजीव कौशिक ने कहा कि ब्लैकमेल मामले में आरोपित महिला के खिलाफ उसी की रूममेट रही लड़की ने कोर्ट में 164 सीआरपीसी के तहत गवाही दी थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपित महिला कई लोगों को हनी ट्रैप के माध्यम से ब्लैकमेल कर चुकी है.

उधर, इस मामले में विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वकील एसपी सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल पर लगे सभी आरोप झूठे और निराधार हैं, उनके मुवक्किल ने सोमवार को एक प्रार्थना पत्र डीआईजी देहरादून को दिया था, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म मामले में जांच कर रही महिला सब इंस्पेक्टर को बदलने की मांग रखी है.

पढ़ें- यौन शोषण मामला : बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा

जब इस बारे में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधायक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत-पत्र दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.