ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, हरीश रावत को बताया मदारी - मसूरी न्यूज

विधायक जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए किए हैं कि पीड़ितों को जल्द-जल्द से मदद पहुंचाई जाए.

बीजेपी विधायक गणेश जोशी
बीजेपी विधायक गणेश जोशी
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:19 PM IST

मसूरी: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार मसूरी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर शासन के भेजने को कहा, ताकि पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जा सके. वहीं, इस दौरान जोशी ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर भी तंज कसा है.

हरीश रावत को भी बताया मदारी.

गुरुवार देर रात को आई भारी के कारण मसूरी के बर्लोगंज, झड़ीपानी, अंडा खेत, मलिंगार, और टिहरी बस स्टैंड इलाके में भूस्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में आने से कई मकान में क्षतिग्रस्त हो गए थे. शहर के कई रास्ते भी बंद हो गए थे. इन क्षेत्रों का शनिवार को स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने निरीक्षण किया.

MLA Ganesh Joshi
मसूरी विधायक गणेश जोशी

निरीक्षण के दौरान बर्लोगंज क्षेत्र में इंग्लैंड से आई एक मलिला ने विधायक जोशी से नगर पालिका के अधिकारियों की शिकायत भी थी. उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें घर में बरसात का पानी घुस गया और घर के पास मौजूद एक पुस्ता भी ढह गया.

एनआरआई महिला के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. विधायक जोशी ने तत्काल क्षेत्रीय सभासद सरिता निर्देश दिया है कि वे पीड़ित महिला से संपर्क कर उनकी शिकायत को लिखित में दे. ताकि उनकी मदद की जा सके.

Mussoorie
आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते विधायक जोशी

पढ़ें- मसूरी: भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त, पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार

इस दौरान विधायक जोशी ने कहा कि सरकार आपदा को लेकर सतर्क है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कर रहे हैं. सीएम की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आपदा की स्थिति में पीड़ितों को तुंरत मदद भेजें.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में विधायक ने जोशी ने कहा कि रावत एक मदारी की तरह काम करते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने घोटाले किए हैं, ये सब जानते हैं. त्रिवेंद्र सरकार जो भी काम कर रही है, वे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जा रहा है. ये सरकार जनता के एक-एक पैसे का हिसाब दे रही है.

मसूरी: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार मसूरी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर शासन के भेजने को कहा, ताकि पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जा सके. वहीं, इस दौरान जोशी ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर भी तंज कसा है.

हरीश रावत को भी बताया मदारी.

गुरुवार देर रात को आई भारी के कारण मसूरी के बर्लोगंज, झड़ीपानी, अंडा खेत, मलिंगार, और टिहरी बस स्टैंड इलाके में भूस्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में आने से कई मकान में क्षतिग्रस्त हो गए थे. शहर के कई रास्ते भी बंद हो गए थे. इन क्षेत्रों का शनिवार को स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने निरीक्षण किया.

MLA Ganesh Joshi
मसूरी विधायक गणेश जोशी

निरीक्षण के दौरान बर्लोगंज क्षेत्र में इंग्लैंड से आई एक मलिला ने विधायक जोशी से नगर पालिका के अधिकारियों की शिकायत भी थी. उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें घर में बरसात का पानी घुस गया और घर के पास मौजूद एक पुस्ता भी ढह गया.

एनआरआई महिला के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. विधायक जोशी ने तत्काल क्षेत्रीय सभासद सरिता निर्देश दिया है कि वे पीड़ित महिला से संपर्क कर उनकी शिकायत को लिखित में दे. ताकि उनकी मदद की जा सके.

Mussoorie
आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते विधायक जोशी

पढ़ें- मसूरी: भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त, पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार

इस दौरान विधायक जोशी ने कहा कि सरकार आपदा को लेकर सतर्क है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कर रहे हैं. सीएम की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आपदा की स्थिति में पीड़ितों को तुंरत मदद भेजें.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में विधायक ने जोशी ने कहा कि रावत एक मदारी की तरह काम करते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने घोटाले किए हैं, ये सब जानते हैं. त्रिवेंद्र सरकार जो भी काम कर रही है, वे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जा रहा है. ये सरकार जनता के एक-एक पैसे का हिसाब दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.