मसूरीः बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में करीब 500 गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की. ये राशन के किट उत्तराखंड श्रम विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में करीब 75 हजार लोगों को पका हुआ खाना दिया जा चुका है. जबकि, सात हजार लोगों को राशन किट बांटी जा चुकी है.
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा में करीब 6500 परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है. मसूरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जरुरतमंदों को राशन बांटा जाना था, जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री से राशन की मांग की थी. जिसे देखते हुए श्रम विभाग ने उन्हें 2000 राशन की किट उपलब्ध कराई. जिसे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से गरीबों और जरूरतमंदों को बांटा है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, 14 की मौत, अबतक 8 शव मिले
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आम जनता और व्यापारियों के साथ छोटे दुकानदार पर्यटन व्यवसाय शुरु ना होने से परेशान हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है. ऐसे में सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कहा कि सरकार आपदा और बारिश को लेकर पूरी तरीके से तैयार है और इसकी जद में आने वाले लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.