ETV Bharat / state

धारचूला विधायक ने निर्माण कार्यों में लगाया अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव से की शिकायत - देहरादून हिंदी समाचार

कांग्रेसी विधायक ने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत मुख्य सचिव से की. वहीं, मुख्य सचिव ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही.

dehradun
विधायक ने की मुख्य सचिव से शिकायत
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:46 PM IST

देहरादून: सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है.

धारचूला विधायक ने निर्माण कार्यों में लगाया अनियमितता का आरोप.

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बीआरओ पर आरोप लगाया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भू-कटान और पेड़ों के कटान किए जा रहे हैं, वे पर्यावरण के विरुद्ध किया जा रहा है. उनका आरोप है कि बीआरओ संस्था नियमों को ताक पर रखकर सड़कों की कटान कर रही है. इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान

वहीं, इस मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि विधायक की शिकायत का संज्ञान लिया गया है. जल्द ही इससे संबंधित जानकारी जुटाई जाएगी. अगर निर्माण कार्यों में संस्था द्वारा अनियमितता मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देहरादून: सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है.

धारचूला विधायक ने निर्माण कार्यों में लगाया अनियमितता का आरोप.

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बीआरओ पर आरोप लगाया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भू-कटान और पेड़ों के कटान किए जा रहे हैं, वे पर्यावरण के विरुद्ध किया जा रहा है. उनका आरोप है कि बीआरओ संस्था नियमों को ताक पर रखकर सड़कों की कटान कर रही है. इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान

वहीं, इस मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि विधायक की शिकायत का संज्ञान लिया गया है. जल्द ही इससे संबंधित जानकारी जुटाई जाएगी. अगर निर्माण कार्यों में संस्था द्वारा अनियमितता मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.