ETV Bharat / state

विधायक काजी निजामुद्दीन ने अन्न-जल त्यागने की दी चेतावनी, कहा- गरीबों की मदद करे सरकार - Kazi Nizamuddin

ऐसे में जब कोरोना वायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है और लाखों से ज़्यादा कि आबादी को घर में रहने को कहा गया है, भारत में ज़्यादातर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति में हैं. वहीं, उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को राशन आदि नहीं मिल पा रहा है.

Dehradun
लॉकडाउन में गरीब तबके के लोगों की मदद करें प्रदेश सरकार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 6:45 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं, उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बाद लोगों को जरुरत की सामानों मिलने में परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू जैसे हालात में गरीबों को जल्द से जल्द राशन मुहैया कराया जाए, नहीं तो मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे.

विधायक काजी निजामुद्दीन हुए भावुक.

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भावुक होकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू के हालात में जनता इस वक्त भुखमरी के कगार पर पहुंच गयी है. मजदूर तबके के पास खाने को अनाज तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप और हम अपने घरों पर बैठकर अनाज खा रहे हैं. उन्होंने अपनी विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि मंगलौर जैसी जगह में गेहूं का आटा तक उपलब्ध नहीं है. इससे पता चलता है कि और जगह क्या हालात होंगे.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना कमांडोज'

उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरों की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है, अगले 48 घंटे के भीतर राशन की दुकानों में ऑन लाइन या ऑफ लाइन समेत सभी राशन कार्डो में एक महीने का मुफ्त राशन मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह बहुत ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में तो नहीं है. ऐसे में वह व्यक्तिगत रूप से अन्न-जल त्यागकर मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे.

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं, उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बाद लोगों को जरुरत की सामानों मिलने में परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू जैसे हालात में गरीबों को जल्द से जल्द राशन मुहैया कराया जाए, नहीं तो मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे.

विधायक काजी निजामुद्दीन हुए भावुक.

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने भावुक होकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू के हालात में जनता इस वक्त भुखमरी के कगार पर पहुंच गयी है. मजदूर तबके के पास खाने को अनाज तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप और हम अपने घरों पर बैठकर अनाज खा रहे हैं. उन्होंने अपनी विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि मंगलौर जैसी जगह में गेहूं का आटा तक उपलब्ध नहीं है. इससे पता चलता है कि और जगह क्या हालात होंगे.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे 'कोरोना कमांडोज'

उन्होंने कहा कि दैनिक मजदूरों की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है, अगले 48 घंटे के भीतर राशन की दुकानों में ऑन लाइन या ऑफ लाइन समेत सभी राशन कार्डो में एक महीने का मुफ्त राशन मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह बहुत ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में तो नहीं है. ऐसे में वह व्यक्तिगत रूप से अन्न-जल त्यागकर मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Mar 26, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.