ETV Bharat / state

जब पढ़ेगा नहीं तो कैसे बढ़ेगा इंडिया ? दबंग नहीं होने दे रहे हैं स्कूल निर्माण - Rishikesh dehradun Saheb Nagar Gram Sabha updates

ऋषिकेश के साहबनगर ग्राम सभा क्षेत्र में दबंगों ने प्राथमिक विद्यालय का निर्माण रुकवा दिया है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर तकरीबन 23 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. स्कूल निर्माण की मांग को लेकर अभिभावक और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं.

Rishikesh dehradun Saheb Nagar Gram Sabha
स्कूल निर्माण रुकने से नाराज ग्रामीण.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:20 PM IST

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 'पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया' नीति पर चल रहे हैं. लेकिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चंद लोग उनके इस मंसूबे को शायद कामयाब नहीं होने देना चाहते हैं. यही वजह है कि कुछ बेखौफ दबंगों ने साहबनगर ग्रामसभा के नौनिहालों के प्राथमिक विद्यालय का निर्माण रुकवा दिया है.

स्कूल निर्माण रुकने से नाराज ग्रामीण.

दरअसल, साहबनगर ग्रामसभा से सटे चकजोगीवाला गांव में साहबनगर के नाम से ही एक प्राथमिक विद्यालय है. प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के चलते स्कूल की प्रबंधक समिति ने उसे तुड़वा दिया. अब उक्त स्थान पर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन कुछ दबंगों ने निर्माण को जबरन रुकवा दिया है. लिहाजा, इससे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तकरीबन 23 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है.

यह भी पढ़ें-गांव में गंदे पानी की निकासी का रास्ता बंद, लोग हो रहे परेशान

स्कूल निर्माण की मांग को लेकर अब अभिभावक और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बाबत साहबनगर के ग्राम प्रधान ही नहीं, बल्कि अभिभावक व ग्रामीण एसडीएम और पुलिस से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके राजस्व से लेकर पुलिस अधिकारी तक मामले में दबंगों के खिलाफ एक्शन लेने से बच रहे हैं.

कार्रवाई न होने से खफा ग्राम प्रधान ने तो चेतावनी दे डाली है कि ग्रामीणों के साथ मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. उप जिलाधिकारी ने कहा कि मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है.

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 'पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया' नीति पर चल रहे हैं. लेकिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चंद लोग उनके इस मंसूबे को शायद कामयाब नहीं होने देना चाहते हैं. यही वजह है कि कुछ बेखौफ दबंगों ने साहबनगर ग्रामसभा के नौनिहालों के प्राथमिक विद्यालय का निर्माण रुकवा दिया है.

स्कूल निर्माण रुकने से नाराज ग्रामीण.

दरअसल, साहबनगर ग्रामसभा से सटे चकजोगीवाला गांव में साहबनगर के नाम से ही एक प्राथमिक विद्यालय है. प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के चलते स्कूल की प्रबंधक समिति ने उसे तुड़वा दिया. अब उक्त स्थान पर नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन कुछ दबंगों ने निर्माण को जबरन रुकवा दिया है. लिहाजा, इससे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तकरीबन 23 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है.

यह भी पढ़ें-गांव में गंदे पानी की निकासी का रास्ता बंद, लोग हो रहे परेशान

स्कूल निर्माण की मांग को लेकर अब अभिभावक और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बाबत साहबनगर के ग्राम प्रधान ही नहीं, बल्कि अभिभावक व ग्रामीण एसडीएम और पुलिस से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके राजस्व से लेकर पुलिस अधिकारी तक मामले में दबंगों के खिलाफ एक्शन लेने से बच रहे हैं.

कार्रवाई न होने से खफा ग्राम प्रधान ने तो चेतावनी दे डाली है कि ग्रामीणों के साथ मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. उप जिलाधिकारी ने कहा कि मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.