ETV Bharat / state

देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

उत्तराखंड के देहरादून में लूट की वारदात सामने आई है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में इधर-उधर हाथ-पैर मार रही है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:16 PM IST

देहरादून में बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

देहरादून: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. अब बदमाश दिनदहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी एकत्र की. वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि अभीतक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुछ लोग घर के बाहर फेंक गए शव

जानकारी के मुताबिक फव्वारा चौक के पास विनोद कुमार अग्रवाल का घर है. मंगवालर 11 अप्रैल दोपहर को उनके घर में चार बदमाश घुसे, जिन्होंने हथियारों के बल पर घर में लूटपाट की और फिर फरार हो गए. बदमाश करीब 15 मिनट तक घर में रहे. विनोद कुमार अग्रवाल ने पुलिस को जो बताया कि उसके मुताबिक घर पर निचले फ्लोर में माता पिता और बेटी मौजूद थी. चारों बदमाशों ने दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर महिलाओं की पहनी हुई ज्वेलरी लूटी और जिसकी कीमत करीब 2.50 से 30 लाख थी.
पढ़ें- डोईवाला में युवक और महिला ने मौत को लगाया गले, पुलिस जांच में जुटी

इसके अलावा बदमाशों ने 10 से 12 हजार रुपए का कैश भी लूटा है. इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जल्द ही आरोपीयों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

देहरादून में बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

देहरादून: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. अब बदमाश दिनदहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी एकत्र की. वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि अभीतक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुछ लोग घर के बाहर फेंक गए शव

जानकारी के मुताबिक फव्वारा चौक के पास विनोद कुमार अग्रवाल का घर है. मंगवालर 11 अप्रैल दोपहर को उनके घर में चार बदमाश घुसे, जिन्होंने हथियारों के बल पर घर में लूटपाट की और फिर फरार हो गए. बदमाश करीब 15 मिनट तक घर में रहे. विनोद कुमार अग्रवाल ने पुलिस को जो बताया कि उसके मुताबिक घर पर निचले फ्लोर में माता पिता और बेटी मौजूद थी. चारों बदमाशों ने दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर महिलाओं की पहनी हुई ज्वेलरी लूटी और जिसकी कीमत करीब 2.50 से 30 लाख थी.
पढ़ें- डोईवाला में युवक और महिला ने मौत को लगाया गले, पुलिस जांच में जुटी

इसके अलावा बदमाशों ने 10 से 12 हजार रुपए का कैश भी लूटा है. इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जल्द ही आरोपीयों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.