ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने गई थी. वहीं से लौटते समय मॉडर्न स्कूल के पास एक बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन लेकर फरार होगा.
जानकारी के मुताबिक रूबी उर्फ अंजलि पत्नी सचिन निवासी जाटव नगर सहारनपुर देहरादून रोड स्थित एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने के लिए पहुंची. रिश्तेदार से मिलने के बाद जब रूबी अस्पताल के बाहर आई तो अचानक एक बदमाश गले पर पीछे से झपट्टा मार सोने की चेन छीनकर फरार हो गया.
पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को पीटा फिर हवाई फायरिंग की, रुड़की की कॉलोनी में दहशत
चेन छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए महिला ने मदद की गुहार लगाई. मगर जब तक लोग माजरा समझ पाते तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गया. पीड़ित महिला ने तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना देकर चेन स्नेचिंग होने की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया.