बागेश्वरः कपकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने दुराचार का आरोप एक युवक पर लगाया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता के चाचा ने बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे उनकी दस साल की भतीजी जंगल से मवेशियों को लेकर वापस लौट रही थी. तभी एक युवक ने उसकी भतीजी के साथ जबरन दुराचार किया. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने उनकी भतीजी को गला दबा कर मारने का भी प्रयास किया, लेकिन वो किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर घर पहुंची. जहां पीड़िता ने घटना की आपबीती अपनी चाची को बताई.
ये भी पढ़ेंः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, परिजनों ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 121 पर घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद कपकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है. पुलिस का कहना ही कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, बच्ची का मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया.