देहरादून: राजधानी देहरादून के आजाद कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता किए जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर आजाद कॉलोनी में आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी जुटा रही थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अभद्रता की.
एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक, आजाद कॉलोनी में दो गुटों के बीच कहासुनी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता नहीं हुई है. फिलहाल सीओ सदर घटना की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: जंगल में दिखे तीन संदिग्ध, एक दबोचा गया
जानकारी इकट्ठा करने गई टीम से स्थानीय लोग सरकारी आदेश और आईकार्ड की मांग कर रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद आफताब आलम ने स्थानीय लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने को कहा, लेकिन लोगों ने उनकी बात को अनुसना कर टीम के साथ अभद्रता की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.