ऋषिकेश: प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाएं, क्योंकि इस बार आपका दिया वोट अगले 5 साल पर निर्भर करेगा.
इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां प्रदेशभर में हैं. सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल श्यामपुर से जिला पंचायत सदस्य के बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौहान के प्रचार के लिए ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय के साथ-साथ करीब 200 से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2019: मंगेश घिल्डियाल ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ब्रीफ
बीजेपी के लिए वोट की अपील करते हुए सुबोध उनियाल ने कहा कि जनता को सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि एक गलती का पछतावा 5 वर्षों तक रहता है. उन्होंने आगे कहा कि कई प्रत्याशी चुनाव को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसे में उन लोगों से भी जनता को बचाना चाहिए. सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में अगर आपके क्षेत्र का नेता भी बीजेपी का होगा तो विकास में काफी तेजी आएगी.