देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश के दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. यही नहीं, चुनाव की तैयारियों के बीच दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही है. तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के एक बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के अनुसार इसी साल भाजपा में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. क्योंकि उनके संपर्क में भाजपा के कई विधायक हैं. इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा में शामिल होने की सलाह तक दे दी है.
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के तमाम मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष का बयान इसी ओर इशारा कर रहा है कि आगामी साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही इसी साल भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, यही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि वह सिर्फ पार्टी हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार कर रहीं हैं. ऐसे में साल 2016 में सियासी भूचाल की तरह ही इस साल भी सियासी भूचाल आ सकता है, लेकिन इस बार इस सियासी भूचाल की जद में भाजपा होगी.
गौर हो कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नेतृत्व में नौ बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिनमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, रेखा आर्य, उमेश शर्मा (काऊ) शामिल थे.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस से बागी हुए और मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डराने के लिए ही कांग्रेस का दूसरा ग्रुप ऐसी बयानबाजी कर रहा है. और हरीश रावत को याद दिला रहे हैं कि बागी नेता कांग्रेस में वापस आ रहे हैं. यही नहीं, कांग्रेस के दूसरे ग्रुप का उद्देश्य यही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चैन से ना बैठ पाए. लिहाजा वो लगातार उनके विरोधियों के वापस आने जैसे बयानबाजी करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सिसोदिया के चैलेंज पर बोले कौशिक, पहले देखेंगे दिल्ली मॉडल
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बयानबाजी से बेहतर है कि इन नामों को सर्वजनिक करें कि कौन से भाजपा के ऐसे नेता है जो नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के संपर्क में है. हालांकि, मौजूदा समय में कांग्रेस एक डूबता जहाज है, लिहाजा कोई भी समझदार व्यक्ति डूबते हुए जहाज में नहीं जाएगा. साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सलाह देते हुए कहा कि वो आए और एक छत के नीचे काम करते हुए भाजपा को एक बार फिर सत्ता में लाने में मदद करें.