जयपुर. पतंजलि की दवा कोरोनिल को आयुष मंत्रालय से बिक्री की अनुमति के मामले में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में बाबा रामदेव ने देश की जनता के साथ क्रूर मजाक किया है. इसलिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा अब इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बिकेगी. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के समय बाबा रामदेव का ये कहना कि कोरोनिल दवा कोरोना संक्रमण ठीक कर देगी, यह आम जनता के साथ एक क्रूर मजाक था.
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पास कोई दवा नहीं है. आईसीएमआर के पास कोई दवा नहीं है. ऐसे में बाबा रामदेव कोरोना की दवा लेकर आए थे और कहा था कि दवा कोरोना ठीक कर देगी, लेकिन अब इसे इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बेचेंगे. रघु शर्मा ने कहा कि इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में हम लोगों को काढ़ा पहले से ही पिला रहे हैं और मेरा दावा है कि इसमें जो चीजें हैं, वो कोरोनिल से ज्यादा असरदार हैं. अब तक हम 20 लाख लोगों को ये काढ़ा पिला चुके हैं. इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में यूनानी काढ़ा लोगों को पिलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को होम्योपैथिक दवा भी बांटी जा रही है.
पढ़ें: कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इम्यूनिटी बूस्टर के मामले में राजस्थान बहुत अच्छा काम कर रहा है और पड़ोसी राज्य भी काढ़े की रेसिपी लेकर जा रहे हैं. कोरोना काल में लोगों को दवा के रूप में कोरोनिल बेचने की बात क्रूर और सबसे गंदा मजाक था. इसके लिए बाबा रामदेव को आम जनता से माफी मांगनी चाहिए.
रघु शर्मा ने कहा कि अब बाबा रामदेव मान रहे हैं कि ये इम्यूनिटी बूस्टर है. जिस दिन लांच किया था, उसी दिन इसे इम्यूनिटी बूस्टर मान लेना चाहिए था. पतंजलि व्यापार करती है और हजारों प्रोडक्ट बेचती है, इसमें हमें कोई एतराज नहीं है, क्योंकि व्यापार करने वाले व्यापार करते हैं. लेकिन, कोरोना काल में आप व्यापार करने की जुगत बैठाओ तो ये बात बड़ी पीड़ादायक होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची, आज मिले 66 मरीज
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वो पहले ही कह चुके हैं कि अगर कोई कंपनी इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में कोई दवा लाती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन, इसे दवा के रूप में बेचने पर हमें ऐतराज था. अगर डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर इसे दवा मानती हैं तो हम भी इसे दवा मान लेंगे.
रघु शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना काल में बाबा रामदेव जनता को रिलीफ देना चाहते हैं तो वो इस दवा को नि:शुल्क दें. हम भी लोगों को नि:शुल्क काढ़ा बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने बहुत व्यापार कर लिया. अब उन्हें ये इम्यूनिटी बूस्टर नि:शुल्क कर देना चाहिए. रघु शर्मा ने बाबा रामदेव से अपील करते हुए कहा कि वो दवा के नाम पर व्यापार ना करें.