ऋषिकेश: सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष और राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने नगर निगम के सभागार में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों के गायब होने पर राज्यमंत्री का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने बैठक स्थगित कर आगामी बैठक में संबंधित अधिकारियों के शामिल नहीं होने पर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से करने की चेतावनी दी है. वहीं, अधिकारियों के इस रवैये से राज्यमंत्री खासे नाराज थे.
दरअसल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों की गैरहाजिर रहे. इस पर सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष और राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने बैठक स्थगित कर अगली बैठक 21 सितंबर को आयोजित करने को कहा है. राज्यमंत्री ने आगामी बैठक में अधिकारियों के दोबारा से नदारद होने पर इसकी शिकायत CM से करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल, शंखनाद से भरी हुंकार
बता दें कि राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए ऋषिकेश स्थित नगर निगम के सभागार पहुंचे थे मगर यहां संबंधित अधिकारियों के गायब रहने पर उनका पारा चढ़ गया. मौके पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.