ETV Bharat / state

राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने 26/11 हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने गांधी पार्क पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

minister-of-state-td-bhutia-paid-tribute-to-the-policemen-who-died-in-the-26-11-attack
राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने 26/11 हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून/काशीपुर: आज 26/ 11 हमले की बरसी पर मुंबई हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों को याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष टीडी भूटिया ने 26/11 हमले की बारहवीं बरसी पर आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को गांधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया.

राजधानी देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए हमसब शहीद स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी है.

सैनिकों और पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें- किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चेकिंग

उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन सैनिकों की एक बड़ी समस्या थी, जिसे मोदी सरकार ने सुलझा दिया है. अब देश भर के सैनिक खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष टीडी भूटिया ने कहा कि 26/11 हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को देश हमेशा याद रखेगा.

पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं

गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में 200 लोग घायल हो गए थे और 174 वीर सैनिक शहीद हो गए थे. आज मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर आतंकी हमले में शहीद हुए और वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

aap
काशीपुर में आप कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

काशीपुर में आप कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

देशभर में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस व आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पार्टी के रामनगर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुम्बई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ की गई. हवन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर संविधान की शपथ ली व देश के हर वर्ग को जीवन की मूलभूत सुविधाएं समान रूप से पहुंचाने हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प लिया.

देहरादून/काशीपुर: आज 26/ 11 हमले की बरसी पर मुंबई हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों को याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष टीडी भूटिया ने 26/11 हमले की बारहवीं बरसी पर आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को गांधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया.

राजधानी देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे राज्यमंत्री टीडी भूटिया ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए हमसब शहीद स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी है.

सैनिकों और पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें- किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चेकिंग

उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन सैनिकों की एक बड़ी समस्या थी, जिसे मोदी सरकार ने सुलझा दिया है. अब देश भर के सैनिक खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष टीडी भूटिया ने कहा कि 26/11 हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को देश हमेशा याद रखेगा.

पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं

गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में 200 लोग घायल हो गए थे और 174 वीर सैनिक शहीद हो गए थे. आज मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर आतंकी हमले में शहीद हुए और वीर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

aap
काशीपुर में आप कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

काशीपुर में आप कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

देशभर में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस व आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पार्टी के रामनगर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुम्बई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ की गई. हवन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर संविधान की शपथ ली व देश के हर वर्ग को जीवन की मूलभूत सुविधाएं समान रूप से पहुंचाने हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प लिया.

Last Updated : Nov 26, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.