देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने अल्मोड़ा की प्रभारी मंत्री के रूप में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. इस दौरान उनकी ओर से अल्मोड़ा जिला अस्पताल में रिक्त लैब टेक्नीशियन, नर्स व सफाई कर्मचारियों की तैनाती तत्काल करने के निर्देश दिए गए. साथ ही गोविंद सिंह महरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में तत्काल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की सैद्धान्तिक सहमति भी दी. इसके लिए डीआरडीओ अल्मोड़ा को कार्यदायी संस्था बनाया गया है.
इसके साथ ही बैठक में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के जिला अस्पताल और चिकित्सालयों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से 200 बेड दिए जाएंगे. इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना काल में खुद को ऐसे रखें तनावमुक्त, सुनिए डॉ. मुकुल की जुबानी
वहीं बैठक में राज्य मंत्री की ओर से इस बात का भी ऐलान किया गया कि यदि कोरोना महामारी के दृष्टिगत किसी को अपना सुझाव देना है तो वह 1077 नम्बर पर दे सकते हैं. यदि जनपद में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है, तो आपदा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 05962237874 /75 पर अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर स्वास्थ्य लाभ के लिए सुझाव लिए जा सकते हैं.