देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उत्तराखंड में घट रहे तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में आए बागियों के वापस जाने को लेकर चर्चा इन दिनों जोरों पर है. वहीं, इन चर्चाओं के बीच अचानक एंट्री मारने वाले विजय बहुगुणा कि बागियों से मुलाकात के बाद सीएम से हुई मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं. हालांकि बागी विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मिलने के बाद विजय बहुगुणा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और सब कुछ सामान्य होने की बात कही.
लेकिन दूसरी तरफ हरक सिंह रावत से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में विजय बहुगुणा कभी मेरे घर चाय पीने नहीं आए. हालांकि, हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है और वह किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं करेंगे और अब तक वह उनके पार्टी छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने BJP के लोगों से क्यों कहा था- 'आज हम रो रहे हैं, कल तुम रोओगे', किया खुलासा
बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी संगठन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि बुधवार को सीएम विजय बहुगुणा अचानक देहरादून पहुंचे, जिससे सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बता दें कि 2016 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के सूत्रधार पूर्व सीएम विजय बहुगुणा हैं.