ETV Bharat / state

मंत्री गणेश जोशी का दावा, 2022 के चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा - गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री

तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:05 AM IST

देहरादूनः विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद तीरथ कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री को शामिल किया गया है. तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गणेश जोशी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सरकार और संगठन अपने बीच में बेहतर तालमेल बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियां बनाने में जुट गया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं. सिपाही हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहता है. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए करीब 7 महीने का ही समय बचा है, जिसमे कई कार्य किए जाएंगे. ऐसे में दिन रात मेहनत की जाएगी. भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है. यहींल वजह है कि सरकार बनने के साथ ही ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. अब भविष्य में तमाम ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जो जनता के हित में होंगे. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की नौकरशाही पर सीएम तीरथ ने लगाई लगाम, कहा- ऐसा नहीं चलेगा

साल 2022 में 60 का लक्ष्य पूरा करेंगे

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती नहीं है. विधानसभा चुनाव में 60 का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को किस तरह से हासिल किया जाए इसको लेकर भाजपा प्रयास कर रही है. हमें पूरा भरोसा है कि मजबूत संगठन और ईमानदार नेतृत्व के साथ हम 60 के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

सैनिक कल्याण विभाग पहली प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागों के बंटवारे के सवाल पर कहा कि उन्हें जो भी विभाग मिलेगा वह उसमें संतुष्ट हैं. हालांकि, सैनिक कल्याण पहली प्राथमिकता होगी. प्रदेश के अंदर करीब 13 प्रतिशत लोग भूतपूर्व सैनिक हैं. गणेश जोशी ने कहा कि हमेशा से ही भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ना सिर्फ सदन के भीतर सवाल उठाता आया हूं, बल्कि सदन के बाहर भी भूतपूर्व सैनिकों के लिए लड़ा हूं. लिहाजा सैनिक कल्याण विभाग उनकी दिली इच्छा है. इसके साथ ही पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे.

6 महीने बाद विपक्ष को मिल जाएगा जवाब

विपक्ष द्वारा नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट गठन को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कैबिनेट मंत्री गणेश ने कहा कि विपक्ष को थोड़ा इंतजार करना चाहिए. आने वाले 6 महीने के भीतर ही प्रदेश में तमाम आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसके बाद विपक्ष का मुंह अपने आप ही बंद हो जाएगा.

सरकार और संगठन के बीच है अच्छा तालमेल

गणेश जोशी ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय बना हुआ है. बैठकर सभी निर्णय किए जा रहे हैं. जब साथ बैठकर निर्णय लिए जाते हैं तो उसका अच्छा फल मिलता है. गणेश जोशी ने ये भी बताया कि उनके सामने कोई भी चुनौती नहीं है. चुनाव जीतने के बाद से ही वह एक भी दिन शांत घर में नहीं बैठे हैं. ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्हें पूरे प्रदेश का भ्रमण करना है. लिहाजा वह सामंजस्य बनाकर सारे कार्यों को पूरा करेंगे.

देहरादूनः विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद तीरथ कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और तीन राज्य मंत्री को शामिल किया गया है. तीरथ कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गणेश जोशी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सरकार और संगठन अपने बीच में बेहतर तालमेल बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियां बनाने में जुट गया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं. सिपाही हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहता है. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए करीब 7 महीने का ही समय बचा है, जिसमे कई कार्य किए जाएंगे. ऐसे में दिन रात मेहनत की जाएगी. भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है. यहींल वजह है कि सरकार बनने के साथ ही ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. अब भविष्य में तमाम ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जो जनता के हित में होंगे. पहले हम 8 खिलाड़ियों से खेल रहे थे और अब टीम 11 की हो गई है. लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की नौकरशाही पर सीएम तीरथ ने लगाई लगाम, कहा- ऐसा नहीं चलेगा

साल 2022 में 60 का लक्ष्य पूरा करेंगे

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती नहीं है. विधानसभा चुनाव में 60 का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को किस तरह से हासिल किया जाए इसको लेकर भाजपा प्रयास कर रही है. हमें पूरा भरोसा है कि मजबूत संगठन और ईमानदार नेतृत्व के साथ हम 60 के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

सैनिक कल्याण विभाग पहली प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागों के बंटवारे के सवाल पर कहा कि उन्हें जो भी विभाग मिलेगा वह उसमें संतुष्ट हैं. हालांकि, सैनिक कल्याण पहली प्राथमिकता होगी. प्रदेश के अंदर करीब 13 प्रतिशत लोग भूतपूर्व सैनिक हैं. गणेश जोशी ने कहा कि हमेशा से ही भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ना सिर्फ सदन के भीतर सवाल उठाता आया हूं, बल्कि सदन के बाहर भी भूतपूर्व सैनिकों के लिए लड़ा हूं. लिहाजा सैनिक कल्याण विभाग उनकी दिली इच्छा है. इसके साथ ही पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे.

6 महीने बाद विपक्ष को मिल जाएगा जवाब

विपक्ष द्वारा नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट गठन को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कैबिनेट मंत्री गणेश ने कहा कि विपक्ष को थोड़ा इंतजार करना चाहिए. आने वाले 6 महीने के भीतर ही प्रदेश में तमाम आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसके बाद विपक्ष का मुंह अपने आप ही बंद हो जाएगा.

सरकार और संगठन के बीच है अच्छा तालमेल

गणेश जोशी ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय बना हुआ है. बैठकर सभी निर्णय किए जा रहे हैं. जब साथ बैठकर निर्णय लिए जाते हैं तो उसका अच्छा फल मिलता है. गणेश जोशी ने ये भी बताया कि उनके सामने कोई भी चुनौती नहीं है. चुनाव जीतने के बाद से ही वह एक भी दिन शांत घर में नहीं बैठे हैं. ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्हें पूरे प्रदेश का भ्रमण करना है. लिहाजा वह सामंजस्य बनाकर सारे कार्यों को पूरा करेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.