देहरादून: बुधवार को कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रायपुर स्थित रक्षा मंत्रालय की आयुध निर्माणी फैक्ट्री एवं ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री के शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात कर कोविड-19 महामारी से लड़ने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान दोनों फैक्ट्रियों के महाप्रबंधकों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि वो हर संभव मदद करेंगे.
ऑडिनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक ने टेस्टिंग सेंटर शुरू करने की बात कही
ऑडिनेंस फैक्ट्री देहरादून के महाप्रबंधक एसके दास ने महामारी के वर्तमान दौर के बारे में कहा कि फैक्ट्री परिसर के अस्पताल में कोविड जांच केन्द्र विकसित किया जाएगा. यहां आरटी पीसीआर टेस्ट की सेंप्लिंग व रेपिड टेस्ट से जांच की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ की जाएगी.
![बैठक में शामिल मंत्री गणेश जोशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-ganesh-joshi-inspection-ordnance-factory-photo-7205800ganesh_12052021173950_1205f_1620821390_647.jpeg)
इस दौरान मंत्री के साथ देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनूप डिमरी तथा अपर जिला अधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने फैक्ट्री परिसर के अस्पताल का निरीक्षण कर इस बात पर सहमति जताई कि यहां कोविड केयर सेंटर के बजाए टेस्टिंग सेंटर विकसित किया जाना ज्यादा अनुकूल होगा.
ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री के महाप्रबंधक नें दिया मदद का भरोसा
ओएलएफ यानी ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री के महाप्रबंधक प्रसन्न कुमार दीक्षित ने भी मंत्री की अपील को हाथों-हाथ लेते हुए प्रस्तावित किया कि कोविड अस्पतालों में उपयोग हो रहे समस्त इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर सिस्टम अथवा अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों की रिपेयरिंग अथवा मेंटेनेंस निशुल्क की जाएगी.
पढ़ें: अब देहरादून से मसूरी तक हवा में होगा सफर, केंद्र ने दी ITBP की जमीन हस्तांतरित करने की मंजूरी
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के इन दोनों ही उपक्रमों के पास सीएसआर जैसी कोई वित्तीय व्यवस्था नहीं होती है. परंतु उसके बावजूद अपनी विशेषज्ञ सेवाओं के साथ यह दोनों ही उपक्रम महामारी के समय में हर प्रकार का सहयोग प्रस्तावित कर रहे हैं. जनपद अधिकारियों को इनसे विमर्श कर व्यवस्था स्थापित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है.