देहरादून : प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर राज्य सरकार न केवल खेती को बेहतर करने पर जोर दे रही है, बल्कि किसानों को आसान ऋण देने के भी प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में आज देहरादून में किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया. जिसमें सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को ऋण देने के दौरान भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.
जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हाल ही में जनपद ऊधमसिंह नगर से कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज जनपद देहरादून के एक निजी फार्म हाउस में कृषि ऋण मेले का आयोजन कर लाभार्थियों को 50 लाख के चेक वितरित किये गए. जिसमें मनीषा,ज्योति और रीना महिला स्वयं सहायता समूहों श्यामपुर को पशुपालन एवं सिलाई/पार्लर हेतु 5-5 लाख रूपये, सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों रायवाला को पशुपालन हेतु ढाई-ढाई लाख रूपये के चेक वितरित किए गए.
ये भी पढ़ें : यातायात निदेशालय के अधिकारों में हो सकता है इजाफा, DIG से मांगे प्रस्ताव
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की प्रदेश में अब तक साढ़े चार लाख किसानों को 2500 करोड़ का ऋण उपलब्ध किया जा चुका है. सरकार की इसी जन कल्याणकारी योजना को लेकर टिहरी की लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा की उनके द्वारा सहकारिता विभाग को सुझाव दिया गया की ऋण देने में किसी जरूरतमंद व्यक्ति की अनदेखी न हो. इसका पूरा ख्याल रखा जाए.