ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की मीटिंग

आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली.

मंत्री धन सिंह ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
मंत्री धन सिंह ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:13 PM IST

देहरादून: आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने आपदा विभाग की भवन निर्माण इकाई, सड़क एवं पुल निर्माण इकाई और बाढ़ नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनुबन्ध के अनुसार नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को यथा समय 2022 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए.

बैठक में बीपीएम दयानन्द ने बताया कि पुल निर्माण इकाई के अन्तर्गत राज्य में कुल 58 पुल स्वीकृत हैं. जिसमें से 3 पुलों स्याल्दे (अल्मोड़ा) कोहलीगाड़ तथा कोट ब्रिज घनसाली का कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि अन्य पुलों का निर्माण कार्य जारी है.

ये भी पढ़ेंः नीम करौली अस्पताल में 25 दिन में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत

इंजीनियर अजय वर्मा ने बताया कि उनके पास 5 नदी सुरक्षा बाढ़ के कार्य हैं. इनमें बिरही, कोठालसैंण व मैठाणा चमोली गढ़वाल, बांसवाड़ा रुद्रप्रयाग तथा कीर्तिनगर टिहरी में चल रहे हैं, जिनको यथा समय पूर्ण कर लिया जाएगा.

सचिव, वित्त एवं विभागीय वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद ने बताया कि निर्माण इकाइयों के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, सभी विश्व बैंक पोषित हैं. जिनका निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है. उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं की विश्व बैंक की टीम लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है. साथ ही भारत सरकार के साथ हर तीन माह में समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती है.

देहरादून: आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने आपदा विभाग की भवन निर्माण इकाई, सड़क एवं पुल निर्माण इकाई और बाढ़ नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनुबन्ध के अनुसार नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को यथा समय 2022 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए.

बैठक में बीपीएम दयानन्द ने बताया कि पुल निर्माण इकाई के अन्तर्गत राज्य में कुल 58 पुल स्वीकृत हैं. जिसमें से 3 पुलों स्याल्दे (अल्मोड़ा) कोहलीगाड़ तथा कोट ब्रिज घनसाली का कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि अन्य पुलों का निर्माण कार्य जारी है.

ये भी पढ़ेंः नीम करौली अस्पताल में 25 दिन में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत

इंजीनियर अजय वर्मा ने बताया कि उनके पास 5 नदी सुरक्षा बाढ़ के कार्य हैं. इनमें बिरही, कोठालसैंण व मैठाणा चमोली गढ़वाल, बांसवाड़ा रुद्रप्रयाग तथा कीर्तिनगर टिहरी में चल रहे हैं, जिनको यथा समय पूर्ण कर लिया जाएगा.

सचिव, वित्त एवं विभागीय वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद ने बताया कि निर्माण इकाइयों के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, सभी विश्व बैंक पोषित हैं. जिनका निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है. उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं की विश्व बैंक की टीम लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है. साथ ही भारत सरकार के साथ हर तीन माह में समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.