देहरादून : कोरोना से लड़ाई के लिए सोमवार को राज्य सहकारी बैंक उत्तराखंड और जिला सहकारी बैंकों भी आगे आए हैं. राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया.
-
आज राज्य सहकारी बैंक उत्तराखण्ड/जिला सहकारी बैंकों एवं समस्त सहकारिता परिवार की ओर से उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये का चेक Covid-19 कोरोना महामारी से निपटने हेतू माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को दिया।।@tsrawatbjp @narendramodi pic.twitter.com/WtiHfiKMBZ
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज राज्य सहकारी बैंक उत्तराखण्ड/जिला सहकारी बैंकों एवं समस्त सहकारिता परिवार की ओर से उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये का चेक Covid-19 कोरोना महामारी से निपटने हेतू माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को दिया।।@tsrawatbjp @narendramodi pic.twitter.com/WtiHfiKMBZ
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) April 6, 2020आज राज्य सहकारी बैंक उत्तराखण्ड/जिला सहकारी बैंकों एवं समस्त सहकारिता परिवार की ओर से उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक करोड़ इक्कीस लाख रूपये का चेक Covid-19 कोरोना महामारी से निपटने हेतू माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को दिया।।@tsrawatbjp @narendramodi pic.twitter.com/WtiHfiKMBZ
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) April 6, 2020
प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की है. बता दें कि इस वक्त सभी लोग कोरोना से लड़ाई में एकजुट हैं. राज्य सहकारी बैंक भी अपने स्तर से कोरोना से लड़ाई और बचाव के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए का चेक डॉ. धन सिंह रावत ने सौंपा है.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिली 'कोरोना वॉर किट', अब ड्यूटी के दौरान खुद को रख सकेंगे सुरक्षित
बता दें कि बीते दिनों श्रीनगर में विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 120 से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट भी बांटी थी. इस किट को पहनने से पुलिस के जवानों को बार-बार अपनी वर्दी नहीं बदलनी पड़ेगी. पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट पहनने में जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा. साथ ही इस सुरक्षा किट को कई बार धोकर दोबारा से उपयोग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उधर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 1 लीटर रिफाइंड, और 2 किलो दाल मुहैया कराई जाएगी.