देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 306 तक पहुंच गया है. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कल भी बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे और आज भी भारी मात्रा में कोरोना पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई और दिल्ली से आने वाले प्रवासियों में संक्रमण की संख्या अधिक है, इसलिए प्रदेश में आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार के लिए चिंता और चुनौती का विषय यही है कि जो प्रवासी महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे हैं, उनमें संक्रमण का परसेंटेज बहुत अधिक है. क्योंकि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों में बहुत कम कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले प्रवासियों में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
पढ़े: कोरोना ट्रैकर: उधम सिंह नगर में कोरोना के 8 नए मामले, 306 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े राज्य सरकार के लिए अब चिंता का कारण बन गए हैं. यही वजह है कि अब राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवासियों की हिस्ट्री को खंखाल रही है, ताकि पता चल सके कि राज्य में आने के बाद या वह किसी से मिले तो नहीं, या फिर सीधा उन्हें क्वारंटाइन किया गया.