ETV Bharat / state

सूरत से काठगोदाम पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों को लाया गया ऋषिकेश, स्वास्थ्य परीक्षण कर भेजा गया घर - ऋषिकेश में पहुंचे प्रवासी

गुजरात से ट्रेन के जरिए काठगोदाम पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों को ऋषिकेश लाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की. जांच के बाद सभी लोगों को बसों के जरिए उनके घरों के लिये रवाना किया गया.

Migrants arrived in rishikesh
उत्तराखंड प्रवासियों को घरों के लिये किया गया रवाना.
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:10 PM IST

ऋषिकेश: अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के प्रवासियों को गुजरात के सूरत से बड़ी संख्या में ट्रेन के जरिये काठगोदाम लाया गया. जिसके बाद गढ़वाल मंडल के रहने वाले लगभग 467 प्रवासियों को ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज लाया गया.

ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसके बाद प्रशासन ने प्रवासियों को उनके जिलों के लिए रवाना किया.

ऋषिकेश पहुंचे प्रवासी.

पढ़ें: 10 करोड़ के घाटे में GMVN, कर्मचारियों को वेतन देने के पड़े लाले

लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से प्रवासियों को लाने के लिये बसों और ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है. गुजरात के सूरत से उत्तराखंड प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम पहुंची. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गढ़वाल मंडल के रहने वाले लोगों को परिवहन निगम की बसों से ऋषिकेश पहुंचाया.

ऋषिकेश से जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद परिवहन निगम की 17 बसों के जरिए सभी को उनके जिलों के लिए रवाना किया गया.

परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को पहुंचाने के लिये 17 बसों का इंतजाम किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. बसों में 50 प्रतिशत सवारी ही भेजी जा रही है. साथ ही चालक-परिचालकों और सभी प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी है.

ऋषिकेश: अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के प्रवासियों को गुजरात के सूरत से बड़ी संख्या में ट्रेन के जरिये काठगोदाम लाया गया. जिसके बाद गढ़वाल मंडल के रहने वाले लगभग 467 प्रवासियों को ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज लाया गया.

ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसके बाद प्रशासन ने प्रवासियों को उनके जिलों के लिए रवाना किया.

ऋषिकेश पहुंचे प्रवासी.

पढ़ें: 10 करोड़ के घाटे में GMVN, कर्मचारियों को वेतन देने के पड़े लाले

लॉकडाउन के बीच सरकार की तरफ से प्रवासियों को लाने के लिये बसों और ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है. गुजरात के सूरत से उत्तराखंड प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम पहुंची. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गढ़वाल मंडल के रहने वाले लोगों को परिवहन निगम की बसों से ऋषिकेश पहुंचाया.

ऋषिकेश से जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद परिवहन निगम की 17 बसों के जरिए सभी को उनके जिलों के लिए रवाना किया गया.

परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को पहुंचाने के लिये 17 बसों का इंतजाम किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. बसों में 50 प्रतिशत सवारी ही भेजी जा रही है. साथ ही चालक-परिचालकों और सभी प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.