ETV Bharat / state

देहरादून: आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर प्रवासियों की हो रही कोरोन सैंपलिंग, मिले चार कोरोना पॉजिटिव - corona sampling

उत्तराखंड राज्य में प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देहरादून प्रशासन ने चेकपोस्ट पर प्रवासियों को रोक कर सैेपलिंग की जा रही है. जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसे एम्स और देहरादून अस्पताल भर्ती कराया गया है.

dehradun
देहरादून प्रशासन
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:08 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुए दो दिन पहले से ही आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपलिंग की जा रही है. जिस पर अब कोरोना टेस्टिंग के रिजल्ट भी आने शुरू हो गए हैं. जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन दिल्ली से और एक महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी हैं. इनमें से एक को एम्स हॉस्पिटल में और बाकी तीन को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को सरकार लगातार वापस ला रही है. ऐसे में प्रदेश में वापस आ रहे लोगों से संक्रमण ना फैले इसको देखते हुए राज्य के सीमा पर ही कोरोना के सैंपल लेने भी शुरू कर दिये गये हैं. सभी लोंगो की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. साथ ही ऐसे लोग जिनकी आयु अधिक है या फिर वो किसी बीमारी से संक्रमित हैं. उनके कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल भी कलेक्ट किए जा रहे हैं.

आशीष श्रीवास्तव

पढ़ें: कोरोना का कहर : उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय धराशायी, तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की सैंपलिंग की जा रही है. जिसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं, जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक को एम्स हॉस्पिटल में और बाकी तीन को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कल से कुल्हाल गेट पर भी सैंपलिंग शुरू कर दी गई थी. आगे रायवाला बॉर्डर पर भी सैंपलिंग का कार्य शुरू कर देंगे.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुए दो दिन पहले से ही आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपलिंग की जा रही है. जिस पर अब कोरोना टेस्टिंग के रिजल्ट भी आने शुरू हो गए हैं. जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन दिल्ली से और एक महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी हैं. इनमें से एक को एम्स हॉस्पिटल में और बाकी तीन को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को सरकार लगातार वापस ला रही है. ऐसे में प्रदेश में वापस आ रहे लोगों से संक्रमण ना फैले इसको देखते हुए राज्य के सीमा पर ही कोरोना के सैंपल लेने भी शुरू कर दिये गये हैं. सभी लोंगो की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. साथ ही ऐसे लोग जिनकी आयु अधिक है या फिर वो किसी बीमारी से संक्रमित हैं. उनके कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल भी कलेक्ट किए जा रहे हैं.

आशीष श्रीवास्तव

पढ़ें: कोरोना का कहर : उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय धराशायी, तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की सैंपलिंग की जा रही है. जिसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं, जिसमें चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक को एम्स हॉस्पिटल में और बाकी तीन को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कल से कुल्हाल गेट पर भी सैंपलिंग शुरू कर दी गई थी. आगे रायवाला बॉर्डर पर भी सैंपलिंग का कार्य शुरू कर देंगे.

Last Updated : May 26, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.