ऋषिकेश: 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में ऋषिकेश के कांग्रेस भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही बैठक में टिहरी जिले के पूर्व अध्यक्ष खुशाल सिंह पोखरियाल के निधन पर कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि देश में बढ़ रही महंगाई. आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में "भारत बचाओ" रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसका नेतृत्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं. इस रैली में देशभर से लाखों कांग्रेस कार्यक्रताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.
ये भी पढ़े: शहीद मेला महोत्सव में नदारद रहा प्रशासन, लोगों में आक्रोश
वहीं केंद्रीय पर्यवेक्षक कांग्रेस अनिल शर्मा ने बताया कि आज देश में अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. मंदी के चलते महंगाई अपने चरम पर है. इन सभी मुद्दों के लेकर आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे देश से लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड से भी दस हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस रैली में हिस्सा लेने की उम्मीद है.