देहरादूनः उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में 3 और 4 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मौसम खराब होने से 3 और 4 जनवरी को चुनाव प्रचार में खलल पड़ सकता है. मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी संभावना की जताई गई है.
देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा. लेकिन 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से इन दो दिनों में ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कोहरा बढ़ा सकता है दुश्वारी
उन्होंने बताया कि बर्फबारी पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगी. जबकि 5 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा और मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस समय तापमान ज्यादातर जगह में सामान्य बना हुआ है, लेकिन 3 और 4 फरवरी को फिर से तापमान गिरेगा और दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.