देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में शनिवार को हुई बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आगामी सात और आठ जनवरी को प्रदेश में शीत दिवस रहेगा. पूर्वानुमान के तहत प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
गौरतलब है कि प्रदेश के मैदानी जिलों में 6 जनवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों के इलाके शामिल है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेशवासियों को इस पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी जिलों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आस्था ने उठाया इलाके को कचरा मुक्त करने का बीड़ा
बता दें कि, शनिवार को हुई भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों के तापमान में अच्छी-खासी गिरावट हुई है. देहरादून का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं पंतनगर 3.2, मुक्तेश्वर माइनस 2.1 और नई टिहरी में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर माइनस 1.0 पर पहुंच गया है.