ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में 1 लाख 76 हजार के पार वैक्सीनेशन - mega covid vaccination drive in uttarakhand

केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में आज पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के कुल 1000 टीकाकरणों पर आज दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में शाम सात बजे तक 1,76,796 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गया है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 7:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. आज के दिन प्रदेश में दो लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में प्रदेश के 1000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

कोविन पोर्टल के मुताबिक, राज्य में छह सात बजे तक 1,76,796 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, देहरादून जनपद में कुल 14 लाख 28 हजार लोगों को टीका लगना है, जबकि, 5 लाख 40 हजार दूसरी डोज लग चुकी है. देहरादून में लगातार वैक्सीनेशन कार्य जारी है. अब सिर्फ करीब 26 हजार लोग ही रह गए हैं.

वैक्सीनेशन महाभियान
वैक्सीनेशन महाभियान

हालांकि, बचे हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को चुनौती बनी हुई है. एक तरफ मलिन बस्तियां तो दूसरी ओर मजदूर जो कि अधिकतर स्वास्थ्य विभाग को झूठ बोल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देहरादून जनपद में 19 लाख 25 हजार 454 लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है.

पढ़ें- 18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

महाभियान के तहत जनपद देहरादून में कुल 33000 (8000 पहली डोज और 25000 दूसरी डोज) लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. महाभियान के लिए 200 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं. जहां पर 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को वॉक इन आधार पर टीका लगाने की सुविधा होगी. यानी टीकाकरण के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा.

सीएमओ मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में पहली डोज 14 लाख 28 हजार लोगों को लगनी थी, जिसमें से 14 लाख को टीका लग चुका है और कुछ लोग बचे हुए, जिनका वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. आज के दिन प्रदेश में दो लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में प्रदेश के 1000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

कोविन पोर्टल के मुताबिक, राज्य में छह सात बजे तक 1,76,796 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, देहरादून जनपद में कुल 14 लाख 28 हजार लोगों को टीका लगना है, जबकि, 5 लाख 40 हजार दूसरी डोज लग चुकी है. देहरादून में लगातार वैक्सीनेशन कार्य जारी है. अब सिर्फ करीब 26 हजार लोग ही रह गए हैं.

वैक्सीनेशन महाभियान
वैक्सीनेशन महाभियान

हालांकि, बचे हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को चुनौती बनी हुई है. एक तरफ मलिन बस्तियां तो दूसरी ओर मजदूर जो कि अधिकतर स्वास्थ्य विभाग को झूठ बोल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देहरादून जनपद में 19 लाख 25 हजार 454 लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है.

पढ़ें- 18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

महाभियान के तहत जनपद देहरादून में कुल 33000 (8000 पहली डोज और 25000 दूसरी डोज) लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. महाभियान के लिए 200 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं. जहां पर 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को वॉक इन आधार पर टीका लगाने की सुविधा होगी. यानी टीकाकरण के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा.

सीएमओ मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में पहली डोज 14 लाख 28 हजार लोगों को लगनी थी, जिसमें से 14 लाख को टीका लग चुका है और कुछ लोग बचे हुए, जिनका वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.