ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में ये कैसी आहट? सियासी कड़वाहट के बीच प्रीतम सिंह से मिले हरीश रावत

देहरादून में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह और हरीश रावत की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई. एक घंटे हुए बातचीत में पार्टी से लेकर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

Pritam Singh and Harish Rawat Meeting
हरीश रावत और प्रीतम सिंह मुलाकात
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 4:40 PM IST

हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच दूर हुई कड़वाहट?

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की कलह की खबरों के बीच आज बड़ा घटनाक्रम हुआ. आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मुलाकात की. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रदेश के सियासी घटनाक्रम और बजट सत्र को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई.

प्रीतम सिंह ने मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा प्रीतम सिंह उनके भाई है. साथ ही हरीश रावत ने पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को सिरे से नकारा. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा पार्टी एकजुट है. आने वाले दिनों में विपक्ष मजबूत होकर सरकार को घेरने का काम करेगा. हरीश रावत ने बजट सत्र को भी धामी सरकार को घेरा. हरीश रावत ने कहा धामी सरकार गैरसैंण की अनदेखी कर रही है.

पढ़ें- Harish Rawat Protest: गैरसैंण विधानसभा के बाहर मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत, पुलिस के रोकने पर भड़के कांग्रेसी

नाराज प्रीतम, मनाने पहुंचे हरदा! विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही प्रीतम सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत के एक्टिव होने से प्रीतम सिंह खासे खुश नहीं थे. तब हरीश रावत के करीबी गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद से प्रीतम सिंह नाराज चल रहे थे. प्रीतम सिंह को खुश रखने के लिए गणेश गोदियाल ने अध्यक्ष रहते हुए संगठन में बदलाव नहीं किए थे. यहां तक की अलग से कार्यकारिणी भी घोषित नहीं की. उन्होंने प्रीतम सिंह की बनाई टीम के साथ ही काम किया.

विधानसभा चुनाव हार के बाद गणेश गोदियाल को हटाकर करन माहरा को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई. ये भी प्रीतम सिंह को नागवार गुजरा. इसके बाद उन्हें जीत के बाद भी पार्टी में कोई बड़ी भूमिका नहीं दी गई. तब कयास लगाये जा रहे थे कि प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है, मगर तब कांग्रेस ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया. यशपाल आर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये थे. उन्हें हरीश रावत ने कांग्रेस में शामिल करवाया था. यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने से प्रीतम सिंह नाराज हो गये थे. उसके बाद प्रीतम सिंह को कांग्रेस में कोई बड़ा पद नहीं दिया गया. जिससे प्रीतम सिंह ने कई बार कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाई. उनकी नराजगी इतनी बढ़ी कि उनके कई करीबियों ने तब कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया था.

पढ़ें- Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी

पुनेठा ने दिया था इस्तीफा: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में हरीश रावत के कई दिग्गज चुनाव हारे. इसके बाद भी पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को किनारे करते हुए हरीश गुट को तवज्जों दी. जिसके बाद कांग्रेस में जमकर बवाल हुआ था. तब प्रीतम सिंह के करीबी माने जाने वाले गिरीश चंद्र पुनेठा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्होंने तब पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. गिरीश चंद्र पुनेठा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए तब आलाकमान के फैसले पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की बात साझा की थी.

पढ़ें- Budget 2023 Reaction: हरीश रावत ने बजट को बताया धोखेबाज, बोले- आंसू तक नहीं पोछे

क्यों खास है हरीश और प्रीतम की मुलाकात: हरीश रावत औप प्रीतम सिंह दोनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दोनों के पार्टी में अपने अपने गुट हैं. जिसे लेकर अक्सर खबरें सुनने को आती रहती हैं. हरीश रावत जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो प्रीतम सिंह संगठन पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. जैसे हरीश रावत कुमाऊं मंडल के बड़े कांग्रेसी नेता हैं वैसे ही प्रीतम सिंह गढ़वाल मंडल से आते हैं और वे यहां कांग्रेस से सबसे मजबूत नेता हैं. इसलिए इन दोनों नेताओं की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच दूर हुई कड़वाहट?

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की कलह की खबरों के बीच आज बड़ा घटनाक्रम हुआ. आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मुलाकात की. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रदेश के सियासी घटनाक्रम और बजट सत्र को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई.

प्रीतम सिंह ने मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा प्रीतम सिंह उनके भाई है. साथ ही हरीश रावत ने पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को सिरे से नकारा. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा पार्टी एकजुट है. आने वाले दिनों में विपक्ष मजबूत होकर सरकार को घेरने का काम करेगा. हरीश रावत ने बजट सत्र को भी धामी सरकार को घेरा. हरीश रावत ने कहा धामी सरकार गैरसैंण की अनदेखी कर रही है.

पढ़ें- Harish Rawat Protest: गैरसैंण विधानसभा के बाहर मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत, पुलिस के रोकने पर भड़के कांग्रेसी

नाराज प्रीतम, मनाने पहुंचे हरदा! विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही प्रीतम सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत के एक्टिव होने से प्रीतम सिंह खासे खुश नहीं थे. तब हरीश रावत के करीबी गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद से प्रीतम सिंह नाराज चल रहे थे. प्रीतम सिंह को खुश रखने के लिए गणेश गोदियाल ने अध्यक्ष रहते हुए संगठन में बदलाव नहीं किए थे. यहां तक की अलग से कार्यकारिणी भी घोषित नहीं की. उन्होंने प्रीतम सिंह की बनाई टीम के साथ ही काम किया.

विधानसभा चुनाव हार के बाद गणेश गोदियाल को हटाकर करन माहरा को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई. ये भी प्रीतम सिंह को नागवार गुजरा. इसके बाद उन्हें जीत के बाद भी पार्टी में कोई बड़ी भूमिका नहीं दी गई. तब कयास लगाये जा रहे थे कि प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है, मगर तब कांग्रेस ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया. यशपाल आर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये थे. उन्हें हरीश रावत ने कांग्रेस में शामिल करवाया था. यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने से प्रीतम सिंह नाराज हो गये थे. उसके बाद प्रीतम सिंह को कांग्रेस में कोई बड़ा पद नहीं दिया गया. जिससे प्रीतम सिंह ने कई बार कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाई. उनकी नराजगी इतनी बढ़ी कि उनके कई करीबियों ने तब कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया था.

पढ़ें- Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी

पुनेठा ने दिया था इस्तीफा: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में हरीश रावत के कई दिग्गज चुनाव हारे. इसके बाद भी पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को किनारे करते हुए हरीश गुट को तवज्जों दी. जिसके बाद कांग्रेस में जमकर बवाल हुआ था. तब प्रीतम सिंह के करीबी माने जाने वाले गिरीश चंद्र पुनेठा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्होंने तब पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. गिरीश चंद्र पुनेठा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए तब आलाकमान के फैसले पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की बात साझा की थी.

पढ़ें- Budget 2023 Reaction: हरीश रावत ने बजट को बताया धोखेबाज, बोले- आंसू तक नहीं पोछे

क्यों खास है हरीश और प्रीतम की मुलाकात: हरीश रावत औप प्रीतम सिंह दोनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दोनों के पार्टी में अपने अपने गुट हैं. जिसे लेकर अक्सर खबरें सुनने को आती रहती हैं. हरीश रावत जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो प्रीतम सिंह संगठन पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. जैसे हरीश रावत कुमाऊं मंडल के बड़े कांग्रेसी नेता हैं वैसे ही प्रीतम सिंह गढ़वाल मंडल से आते हैं और वे यहां कांग्रेस से सबसे मजबूत नेता हैं. इसलिए इन दोनों नेताओं की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.