ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की रोकथाम पर मंथन, प्राचार्य ने चिकित्सकों को दिए खास निर्देश - कोरोना की रोकथाम पर हुई बैठक

दून मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में कंवर्ट किया गया है. आज दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की रोकथाम और तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की.

doon medical college
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर हुई बैठक.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की रोकथाम और तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होने जा रही कोविड लैब के संबंध में चर्चा की गई.

दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर हुई बैठक.

बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने आज सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ एक बैठक की. बैठक में विभागाध्यक्षों को दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई. प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित कोई भी लापरवाही ना बरती जाए.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक की हैंडवाशिंग यूनिट को मुख्यमंत्री ने सराहा, शब्बीर बोले- शुक्रिया ईटीवी भारत

प्राचार्य ने नई कोविड लैब के बारे में भी डॉ. शेखर पाल से जानकारी हासिल की. उन्होंने प्राचार्य को बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब प्रदेश में सबसे आधुनिक होगी, जो जल्द शुरू होने वाली है. इस दौरान प्राचार्य ने साफ-सफाई और इंफेक्शन कंट्रोल का कार्य देख रहे डॉ. आशीष गोयल को निर्देशित किया कि परिसर और वार्डों में प्रत्येक दिन स्प्रे और सेनेटाइजेशन जारी रखा जाए.

साथ ही नगर निगम के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अस्पताल परिसर में जेट स्प्रे कराया जाए, जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके. उनके मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में भी डॉक्टर और स्टाफ मरीजों के संपर्क में हैं, उनको सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई किट उपलब्ध कराई जा रही है. दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में कंवर्ट किया गया है. ऐसे में कोरोना मुक्त करने की दिशा में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की रोकथाम और तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होने जा रही कोविड लैब के संबंध में चर्चा की गई.

दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर हुई बैठक.

बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने आज सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ एक बैठक की. बैठक में विभागाध्यक्षों को दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई. प्राचार्य ने सभी चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित कोई भी लापरवाही ना बरती जाए.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक की हैंडवाशिंग यूनिट को मुख्यमंत्री ने सराहा, शब्बीर बोले- शुक्रिया ईटीवी भारत

प्राचार्य ने नई कोविड लैब के बारे में भी डॉ. शेखर पाल से जानकारी हासिल की. उन्होंने प्राचार्य को बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब प्रदेश में सबसे आधुनिक होगी, जो जल्द शुरू होने वाली है. इस दौरान प्राचार्य ने साफ-सफाई और इंफेक्शन कंट्रोल का कार्य देख रहे डॉ. आशीष गोयल को निर्देशित किया कि परिसर और वार्डों में प्रत्येक दिन स्प्रे और सेनेटाइजेशन जारी रखा जाए.

साथ ही नगर निगम के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अस्पताल परिसर में जेट स्प्रे कराया जाए, जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके. उनके मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में भी डॉक्टर और स्टाफ मरीजों के संपर्क में हैं, उनको सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई किट उपलब्ध कराई जा रही है. दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में कंवर्ट किया गया है. ऐसे में कोरोना मुक्त करने की दिशा में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.