देहरादून: बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर कार्यमंत्रणा की बैठक में 10 दिसंबर तक के लिए हाउस का बिजनेस तय किया गया. वहीं विधानसभा में 4 विधेयक भी पेश किए जाएंगे.
पढ़ेंः रोडवेज भूमि के हस्तांतरण का विरोध शुरू, रोडवेज कर्मियों ने रखा उपवास
मंगलवार को विधानसभा में आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक आहूत हुई. जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर कार्यसूची तय की गई. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन में चार संशोधित विधेयक पटल पर रखे जाएंगे. गौरतलब है कि आगामी 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक देहरादून विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाएगा.
ये विधेयक रखे जाएंगे पटल पर
- जिसमें उत्तराखंड मंत्री वेतन भत्ता प्रकीर्ण उपबंध संशोधन अध्यादेश 2019
- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) संशोधन अध्यादेश 2019
- उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1993 संसोधन अध्यादेश
- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संशोधन अध्यादेश 2019