ETV Bharat / state

400 वाहनों में लगेगी एमडीटी डिवाइस, आपदा राहत में फौरान मिलेगी मदद

वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) डिवाइस लगने के बाद रिस्पॉन्स समय में कमी आएगी है.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 9:22 PM IST

देहरादून: आपदा के समय रिस्पॉन्स समय को घटाने के लिए एसडीआरफ और फायर सर्विस की गाड़ियों के साथ सिटी और हिल पेट्रोलिंग पुलिस की गाड़ियों में भी एमडीटी यानी मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाने की तैयारी की जा रही है. एमडीटी डिवाइस के जरिए पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ियां अपने टारगेट पर आसानी से पहुंच सकेंगी.

दरअसल, अभीतक राज्य में कोई भी दुर्घटना होती थी तो उसकी सूचना देहरादून स्थित पुलिस स्टेट कंट्रोल रूम 112 पर आती थी. इसके बाद वो सूचना जिले के कंट्रोल रूम को दी जाती थी. जिले का कंट्रोल रूम थाने में संपर्क करता था, तब जाकर टीम मौके पर पहुंचती थी. इसमें टीम का रिस्पॉन्स समय ज्यादा लगता था, लेकिन एमडीटी डिवाइस लगने के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी.

400 वाहनों में लगेगी एमडीटी डिवाइस.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

एमडीटी डिवाइस के बाद 112 सेंटर से सूचना सीधे ही घटना स्थल के नजदीकी टीम के पास जाएगी, जो तत्काल मौके पर पहुंचेगी. जिससे रिस्पॉन्स टाइम में कमी आएगी. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि एमडीटी डिवाइस डायल 112 से जुड़ा है. शुरुआत में 100 के करीब एमडीटी डिवाइस लगाई गई थी. जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 222 कर दी गई है. हालांकि अब 400 और वाहनों में एमडीटी डिवाइस लगाई जाएगी. जिसमें कंट्रोल रूम की गाड़ियां, चीता वाहन, हिल पेट्रोलिंग यूनिट और फ्रायर सर्विस की गाड़ियां के साथ एसडीआरएफ की गाड़ियों होगी.

देहरादून: आपदा के समय रिस्पॉन्स समय को घटाने के लिए एसडीआरफ और फायर सर्विस की गाड़ियों के साथ सिटी और हिल पेट्रोलिंग पुलिस की गाड़ियों में भी एमडीटी यानी मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाने की तैयारी की जा रही है. एमडीटी डिवाइस के जरिए पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ियां अपने टारगेट पर आसानी से पहुंच सकेंगी.

दरअसल, अभीतक राज्य में कोई भी दुर्घटना होती थी तो उसकी सूचना देहरादून स्थित पुलिस स्टेट कंट्रोल रूम 112 पर आती थी. इसके बाद वो सूचना जिले के कंट्रोल रूम को दी जाती थी. जिले का कंट्रोल रूम थाने में संपर्क करता था, तब जाकर टीम मौके पर पहुंचती थी. इसमें टीम का रिस्पॉन्स समय ज्यादा लगता था, लेकिन एमडीटी डिवाइस लगने के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी.

400 वाहनों में लगेगी एमडीटी डिवाइस.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

एमडीटी डिवाइस के बाद 112 सेंटर से सूचना सीधे ही घटना स्थल के नजदीकी टीम के पास जाएगी, जो तत्काल मौके पर पहुंचेगी. जिससे रिस्पॉन्स टाइम में कमी आएगी. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि एमडीटी डिवाइस डायल 112 से जुड़ा है. शुरुआत में 100 के करीब एमडीटी डिवाइस लगाई गई थी. जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 222 कर दी गई है. हालांकि अब 400 और वाहनों में एमडीटी डिवाइस लगाई जाएगी. जिसमें कंट्रोल रूम की गाड़ियां, चीता वाहन, हिल पेट्रोलिंग यूनिट और फ्रायर सर्विस की गाड़ियां के साथ एसडीआरएफ की गाड़ियों होगी.

Last Updated : Aug 26, 2020, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.