ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में एचआरडीए के अंतर्गत बिल्डरों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया गया. वहीं पूरा क्षेत्र एमडीडीए के तहत आने से अवैध निर्माण पर लगाम लगी है. एमडीडीए अधिकारी अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. एमडीडीए वीसी का कहना है कि जल्द ही ऋषिकेश भी देहरादून की तरह सुधार लाया जाएगा.
गौर हो, ऋषिकेश में दो महीने पहले तक हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा था. एचआरडीए का कार्यकाल अक्सर विवादों में रहता था. कभी बिल्डरों से सांठगांठ तो कभी अवैध निर्माण करवाने में मिलीभगत के आरोप लगते रहते थे. आलम यह हो गया था कि आम लोग भी एचआरडीए को शक की नजरों से देखने लगे थे. विभाग की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया गया, जिनकी कार्रवाई सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रही. लेकिन जब से ऋषिकेश एमडीडीए के अंतर्गत आया है तब से लगातार तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- एसएमआई ऑफिस में गड़बड़झाला, चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर कर रहा 'खेल'
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के वीसी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऋषिकेश में एमडीडीए को चार्ज लिए मात्र 2 महीने हुए हैं. इन दो महीनों में उनके द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई और जन सुनवाई के लिए यहां पर सचिव की तैनाती की गई है, जो यहां सप्ताह में दो दिन बैठेंगे.