ऋषिकेशः तीर्थनगरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में एमडीडीए ने कार्रवाई करते हुए गंगा किनारे हो रहे दो अवैध निर्माणों को सील किया. साथ ही भवन स्वामियों को अपने निर्माण आगामी 10 दिन के भीतर खुद ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं.
एमडीडीए ने मंगलवार को गंगा किनारे हो रहे दो अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की. पहला निर्माण नियमों के विपरीत देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा के पास किया जा रहा था. इससे पहले भी मामले को लेकर MDDA नोटिस जारी कर चुकी है. जिस पर भवन स्वामी ने लिखित में MDDA से समय मांगते हुए खुद ही निर्माण को तोड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के कर्मचारी की मौत के मामले में जांच शुरू, 3 पर FIR
वहीं, दूसरा निर्माण तिलक रोड पर किया जा रहा था. जिस पर भी भवन स्वामी ने खुद तोड़ने की शर्त पर उसे भी 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है. MDDA के अधिशाषी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि गंगा किनारे हो रहे दो अवैध निर्माणों को सील किया गया है. लिखित प्रार्थना पत्र पर उन्हें 10-10 दिन का समय दिया गया है. तय समय सीमा पर निर्माण नहीं तोड़ा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.