ETV Bharat / state

मेयर की फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारी, एमडीडीए ने अवैध निर्माण को किया सील

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 8:10 PM IST

ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं की सख्ती के बाद एमडीडीए के अधिकारी शहर में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. शनिवार को एमडीडीए की कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मचा रहा.

Rishikesh Mayor Anita Mamgain strictness
rishikesh

ऋषिकेश: मेयर अनीता ममगाईं की फटकार के बाद एमडीडीए के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित ठिकानों पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया है. जबकि एक निर्माण को पर्याप्त फोर्स और सक्षम अधिकारी नहीं मिलने की वजह से सील नहीं किया गया.

अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अन्य अवैध निर्माणों को भी सील किया जाएगा. फिलहाल विस्थापित कॉलोनी में चल रहे कई निर्माणों को रुकवा दिया गया है. शनिवार को एमडीडीए के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन में नजर आए. एमडीडीए के अधिकारियों ने सबसे पहले मैन बाजार में वेद पाठी मार्ग पर सेठी स्टोर के ऊपर तीसरी मंजिल को सील किया. दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर हो रहे एक निर्माण को भी अधिकारियों ने सील किया है.

मेयर की फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारी.
पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

एमडीडीए के सहायक अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि दोनों ही निर्माण करने वाले को पहले भी नोटिस दिए गए, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया. ऐसे में एक्शन लेते हुए एमडीडीए ने दोनों निर्माणों को सील कर दिया है. सील की जानकारी निर्माणकर्ताओं को देने के बाद किसी भी प्रकार के छेड़खानी नहीं करने के लिए भी हिदायत दी गई है. चेतावनी दी है कि यदि किसी भी प्रकार से सील को छेड़ने की कोशिश की गई तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

पीपी सिंह ने बताया कि नटराज श्यामपुर बाइपास मार्ग स्थित खांड गांव में भी एक अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जानी थी, मगर पर्याप्त फोर्स और सक्षम अधिकारी के मौजूद नहीं होने की वजह से यह कार्रवाई फिलहाल नहीं की गई. बताया विस्थापित कॉलोनी में भी कुछ अवैध निर्माण चल रहे हैं. उनको रुकवा दिया गया है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: मेयर अनीता ममगाईं की फटकार के बाद एमडीडीए के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित ठिकानों पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया है. जबकि एक निर्माण को पर्याप्त फोर्स और सक्षम अधिकारी नहीं मिलने की वजह से सील नहीं किया गया.

अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अन्य अवैध निर्माणों को भी सील किया जाएगा. फिलहाल विस्थापित कॉलोनी में चल रहे कई निर्माणों को रुकवा दिया गया है. शनिवार को एमडीडीए के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन में नजर आए. एमडीडीए के अधिकारियों ने सबसे पहले मैन बाजार में वेद पाठी मार्ग पर सेठी स्टोर के ऊपर तीसरी मंजिल को सील किया. दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर हो रहे एक निर्माण को भी अधिकारियों ने सील किया है.

मेयर की फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारी.
पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

एमडीडीए के सहायक अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि दोनों ही निर्माण करने वाले को पहले भी नोटिस दिए गए, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया. ऐसे में एक्शन लेते हुए एमडीडीए ने दोनों निर्माणों को सील कर दिया है. सील की जानकारी निर्माणकर्ताओं को देने के बाद किसी भी प्रकार के छेड़खानी नहीं करने के लिए भी हिदायत दी गई है. चेतावनी दी है कि यदि किसी भी प्रकार से सील को छेड़ने की कोशिश की गई तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

पीपी सिंह ने बताया कि नटराज श्यामपुर बाइपास मार्ग स्थित खांड गांव में भी एक अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जानी थी, मगर पर्याप्त फोर्स और सक्षम अधिकारी के मौजूद नहीं होने की वजह से यह कार्रवाई फिलहाल नहीं की गई. बताया विस्थापित कॉलोनी में भी कुछ अवैध निर्माण चल रहे हैं. उनको रुकवा दिया गया है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.