ETV Bharat / state

ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई, पांच मंजिला इमारत को किया सील

Five storey building sealed in Rishikesh ऋषिकेश में एमडीडीए का एक्शन देखने को मिला है. एमडीडीए ने यहां नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया.

Etv Bharat
ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:39 PM IST

ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई

ऋषिकेश: मनीराम मार्ग पर बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया है. इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही चेतावनी भी दी है यदि चोरी छिपे इमारत में निर्माण कार्य किया गया या सील तोड़ने की कोशिश हुई तो उनके खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

शनिवार शाम एमडीडीए के सहायक अभियंता अपनी पूरी टीम के साथ मनीराम मार्ग स्थित पहुंची. मौके पर एमडीडीए की टीम ने 15 फुट की सड़क के किनारे 90 गज की भूमि पर अवैध रूप से बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को सील कर दिया. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान इमारत के अंदर कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे. जिनको एमडीडीए की टीम ने बाहर कर दिया. एमडीडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि एक मिठाई व्यापारी बालकृष्ण की यह इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी.

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का 14वां दिन: हैदराबाद से मंगाई गई प्लाज्मा कटर मशीन, ड्रिफ्ट मैथर्ड पर भी विचार

बालकृष्ण ने भूतल और एक मंजिल का नक्शा पास एमडीडीए से पास कराया है, जबकि मौके पर पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है. शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इमारत को सील करने की कार्रवाई की है. इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत भी दी है. एमडीडीए के अधिकारियों ने चेतावनी भी दी गई है यदि सील के साथ छेड़छाड़ कर इमारत में फिर से निर्माण कार्य कराया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई

ऋषिकेश: मनीराम मार्ग पर बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया है. इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही चेतावनी भी दी है यदि चोरी छिपे इमारत में निर्माण कार्य किया गया या सील तोड़ने की कोशिश हुई तो उनके खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

शनिवार शाम एमडीडीए के सहायक अभियंता अपनी पूरी टीम के साथ मनीराम मार्ग स्थित पहुंची. मौके पर एमडीडीए की टीम ने 15 फुट की सड़क के किनारे 90 गज की भूमि पर अवैध रूप से बन रही पांच मंजिला अवैध इमारत को सील कर दिया. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान इमारत के अंदर कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे. जिनको एमडीडीए की टीम ने बाहर कर दिया. एमडीडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि एक मिठाई व्यापारी बालकृष्ण की यह इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी.

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का 14वां दिन: हैदराबाद से मंगाई गई प्लाज्मा कटर मशीन, ड्रिफ्ट मैथर्ड पर भी विचार

बालकृष्ण ने भूतल और एक मंजिल का नक्शा पास एमडीडीए से पास कराया है, जबकि मौके पर पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है. शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इमारत को सील करने की कार्रवाई की है. इमारत के मालिक और ठेकेदार को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत भी दी है. एमडीडीए के अधिकारियों ने चेतावनी भी दी गई है यदि सील के साथ छेड़छाड़ कर इमारत में फिर से निर्माण कार्य कराया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.