देहरादून: एमडीडीए आम जनता की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग बाइलॉज में कई तरह के बदलाव करने जा रहा है. इसी के तहत एमडीडीए की ओर से देहरादून शहर में बनने वाली बहुमंजिला इमारतों की ऊंचाई बढ़ाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है, जिस पर अब अंतिम मुहर शासन स्तर से लगनी है.
एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शहर में बनने वाली बहुमंजिला इमारतों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए हाईराइज बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके तहत जहां पहले देहरादून शहर में 12 मीटर की ऊंचाई वाले बहुमंजिला इमारतें हायराइज की श्रेणी में आती थी. वहीं, शासन को भेजे गए प्रस्ताव के तहत आने वाले समय में जिन इलाकों में सड़क की चौड़ाई 30 मीटर से अधिक है. वहां मिट्टी की जांच के बाद 15 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई की बहुमंजिला इमारतें बन सकेंगी.
ये भी पढ़ें: आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल
बता दें कि एमडीडीए की ओर से हाईराइज बिल्डिंग का यह प्रस्ताव देश के कई बड़े शहरों के हाईराइज बिल्डिंग बाइलॉज के अध्ययन के बाद तैयार किया गया है. इसके तहत एमडीडीए की ओर से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों के हाईराइज बिल्डिंग बाइलॉज का अध्ययन किया था.