मसूरी: देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नियमों की विपरीत नक्शा पास कराकर निर्माण करने पर कार्रवाई की गई है. दरअसल मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा माल रोड स्थित हैकमेन्स होटल (Hakman's Hotel) पर माल रोड से 3 मीटर नीचे निर्माण की जगह 2.19 मीटर निर्माण किए जाने पर चालान किया गया है. साथ ही किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
नियम के विरुद्ध निर्माण करने पर कार्रवाई: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि हैकमेन्स होटल प्रबंधन द्वारा 19 फरवरी 2021 होटल के पास होने वाले निर्माण को लेकर नक्शा पास कराया गया था. जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि माल रोड से 3 मीटर नीचे निर्माण कार्य किया जाना है, लेकिन होटल प्रबंधन द्वारा माल रोड से मात्र 2.19 मीटर नीचे निर्माण कर दिया गया है, जो नियम अनुसार गलत है.
ये भी पढ़ें: मसूरी पुलिस का मैगी प्वाइंट्स संचालकों के खिलाफ एक्शन, पहले काटा चालान और फिर...
होटल प्रबंधन को दी गई चेतावनी: उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उक्त निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण की ऊंचाई को नापा गया. जिसमें पाया गया कि माल रोड से 3 मीटर नीचे की जगह 2.19 मीटर पर निर्माण किया गया है. प्राधिकरण द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त निर्माण का चालान कर काम रुकवा दिया गया है. वहीं, अगर चालान के बाद दोबारा से निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया, तो प्राधिकरण की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खुले में जाम छलकाने वालों पर चला 'पुलिस का डंडा', अवैध खनन पर भी हुआ एक्शन