मसूरी: नगर में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एमडीडीए सचिव और एसडीएम के निर्देशों के बाद चार अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग के आदेश जारी किये गये हैं.
जिसके बाद मसूरी झड़ीपानी क्षेत्र में एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा के नेतृत्व में अवैध निर्माण को पुलिस बल की मौजूदगी में सीज की गया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें: मसूरी: वन आरक्षित क्षेत्र पर हो रहा अवैध निर्माण, सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत
एमडीडीए अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर नक्शा पास करवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है.
वहीं, श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि झड़ीपानी क्षेत्र में मोहम्मद अख्तर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सीज किया गया है. जिसके बाद जल्द ही कई और बड़े अवैध निर्माण को भी सीज किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना नक्शा पास कराये कोई भी निर्माण न करें.