देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर एमबीबीएस के छात्रों की रेगुलर पढ़ाई और परीक्षाओं के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. खास बात यह है कि करीब 11 महीने बाद छात्र कॉलेज में वापस आए हैं. ऐसे में तमाम एहतियात बरतते हुए छात्रों की परीक्षाओं को संपन्न कराया जा रहा है.
राज्य में कोविड-19 के चलते तमाम शिक्षण संस्थान बंद किए गए और करीब 11 महीनों तक सभी कार्य भी बाधित हुए लेकिन अब देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों की विधिवत पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कॉलेज में फिलहाल 4 बैच आ चुके हैं. इन सभी बैच की परीक्षाओं को करवाया जा रहा है.
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों कि ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं. उधर, पांचवां बैच भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज में विधिवत परीक्षाएं दे सकेगा. फिलहाल, इस पांचवें बैच की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इसके बाद इस बैच की भी परीक्षाएं करवाई जाएंगी साथ ही ऑफलाइन कक्षाएं भी संपन्न हो सकेंगी.
पढ़ें- सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग
दून मेडिकल कॉलेज में न केवल छूटी हुई परीक्षाओं को करवाया जा रहा है बल्कि एमसीआई की टीम भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज में पीजी की मान्यता को लेकर निरीक्षण करने जा रही है. इसके मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज भी तैयारियों में जुट गया है.