देहरादून: कांजी हाउस में गोवंश की मौत की खबर के बाद अब नगर निगम मेयर ने भी कांजी हाउस की दिक्कतों को माना है, जिसके बाद कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देहरादून में सेलाकुई के पास 84 बीघा जमीन पर कांजी हाउस बनाने की तैयारी की जा रही है और यह सब तब हुआ है जब ईटीवी भारत ने देहरादून कांजी हाउस की बुरी दशा का खुलासा किया.
देहरादून के कांजी हाउस में गोवंश की दुर्दशा का खुलासा करने के बाद अब मेयर सुनील उनियाल गामा ने काजी हाउस की दुर्दशा को मानते हुए इसको शिफ्ट करने की बात कही है. मेयर ने बताया कि सेलाकुई के पास 84 बीघा जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है और यहीं पर कांजी हाउस को शिफ्ट किया जाएगा.
उन्होंने यह भी माना है कि मौजूदा कांजी हाउस में गोवंश की संख्या को देखते हुए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए अब कांजी हाउस शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा गायों के लिए अलग जबकि चोटिल गोवंश के लिए अलग कांजी हाउस स्थापित किया जाएगा, जिसे भ्रामकता की स्थिति न रहे. इस तरह मेयर भी मान चुके हैं कि कांजी हाउस में गोवंश के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इसके लिए अब दूसरी जगह चिन्हित की जानी बेहद जरूरी है.
सवाल यह है कि कांजी हाउस में इस कमी को लेकर नगर निगम पहले क्यों नहीं जागा ? इससे पहले कांजी हाउस शिफ्ट करने की याद निगम के अधिकारियों को क्यों नहीं आई ?