ETV Bharat / state

डेंगू के डंक से कराह रहा देहरादून, ग्राउंड पर उतरे मेयर गामा, जमकर लगाई फटकार - गड्ढों में जलभराव होने के कारण डेंगू का ग्राफ

Dengue in Uttarakhand Body देहरादून में सड़कों पर गड्ढे अब तक मॉनसून सीजन में लोगों के लिए हादसों का सबक बनते थे, लेकिन अब यह गड्ढे डेंगू का भी कारण बन रहे हैं. देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है. जहां सड़क किनारे गड्ढे बना दिए गए. जहां बरसात का पानी जमा होने से डेंगू का मच्छर पनप रहा है. आज तमाम शिकायत मिलने पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा खुद सड़कों पर उतरे और हालातों का जायजा लिया.

sunil uniyal gama inspected pits in dehradun
ग्राउंड पर उतरे मेयर गामा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 9:54 PM IST

ग्राउंड पर उतरे मेयर गामा

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू मुसीबत बन गया है. खासकर देहरादून में लोग डेंगू के डंक से कराह रहे हैं. यहां स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह गड्ढे बने हैं. जिनमें बरसात का पानी जमा हो रहा है. जिससे डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. जो बाद में लोगों पर कहर बरपा रहे हैं. तमाम शिकायतों के बाद आज मेयर सुनील उनियाल गामा ग्राउंड पर उतरे और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गड्ढों में पानी मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसके अलावा गामा दवाइयों का स्प्रे करते भी नजर आए.

दरअसल, आज देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बिंदाल पुल से लेकर घंटाघर तक मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी की ओर से आधा अधूरे कार्यों के तहत सड़क किनारे कई गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं. जिनमें पानी भरकर मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. उन्होंने कुछ गड्ढों में डेंगू निरोधक दवा का छिड़काव भी किया.

Dengue in Uttarakhand
मेयर सुनील उनियाल गामा ने थामा स्प्रे नोजल

ईटीवी से बातचीत करते हुए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर पहले भी वो नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था लापरवाही बरतती जा रही है. इससे पहले भी वो सीएम धामी से शिकायत कर कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करवा चुके हैं. ताकि, काम सही तरीके से हो. आज फिर उन्होंने चकराता रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ेंः 'लापता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी', कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, डेंगू के मामलों पर घेरा

मेयर गामा ने कहा कि इन गड्ढों में डेंगू का लार्वा न पनपे, इसके लिए दवाई का छिड़काव किया रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है. आज से पूरे शहर के सभी वार्डों में डेंगू सैनिटाइजेशन का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. इस दौरान अगर कहीं पर लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

कोटद्वार में डेंगू को लेकर चढ़ा कांग्रेसियों का पाराः कोटद्वार में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है. पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में डेंगू अपने पैर पसार चुका है. इसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिस कारण गड्ढों में जलभराव होने के कारण डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

उनका आरोप है कि कोटद्वार आपदा के बाद से क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. जिस वजह से डेंगू मच्छर के लार्वा पनप रहा है. नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है. सरकार कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रही है. सामान्य अतिक्रमण हटाने पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में सेना के जवान की डेंगू से निधन, सुरेंद्र सिंह रावत को नम आंखों से दी गई विदाई

ग्राउंड पर उतरे मेयर गामा

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू मुसीबत बन गया है. खासकर देहरादून में लोग डेंगू के डंक से कराह रहे हैं. यहां स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह गड्ढे बने हैं. जिनमें बरसात का पानी जमा हो रहा है. जिससे डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. जो बाद में लोगों पर कहर बरपा रहे हैं. तमाम शिकायतों के बाद आज मेयर सुनील उनियाल गामा ग्राउंड पर उतरे और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गड्ढों में पानी मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसके अलावा गामा दवाइयों का स्प्रे करते भी नजर आए.

दरअसल, आज देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बिंदाल पुल से लेकर घंटाघर तक मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी की ओर से आधा अधूरे कार्यों के तहत सड़क किनारे कई गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं. जिनमें पानी भरकर मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. उन्होंने कुछ गड्ढों में डेंगू निरोधक दवा का छिड़काव भी किया.

Dengue in Uttarakhand
मेयर सुनील उनियाल गामा ने थामा स्प्रे नोजल

ईटीवी से बातचीत करते हुए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर पहले भी वो नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था लापरवाही बरतती जा रही है. इससे पहले भी वो सीएम धामी से शिकायत कर कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करवा चुके हैं. ताकि, काम सही तरीके से हो. आज फिर उन्होंने चकराता रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ेंः 'लापता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी', कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, डेंगू के मामलों पर घेरा

मेयर गामा ने कहा कि इन गड्ढों में डेंगू का लार्वा न पनपे, इसके लिए दवाई का छिड़काव किया रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है. आज से पूरे शहर के सभी वार्डों में डेंगू सैनिटाइजेशन का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. इस दौरान अगर कहीं पर लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

कोटद्वार में डेंगू को लेकर चढ़ा कांग्रेसियों का पाराः कोटद्वार में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है. पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में डेंगू अपने पैर पसार चुका है. इसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिस कारण गड्ढों में जलभराव होने के कारण डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

उनका आरोप है कि कोटद्वार आपदा के बाद से क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. जिस वजह से डेंगू मच्छर के लार्वा पनप रहा है. नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है. सरकार कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रही है. सामान्य अतिक्रमण हटाने पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में सेना के जवान की डेंगू से निधन, सुरेंद्र सिंह रावत को नम आंखों से दी गई विदाई

Last Updated : Sep 15, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.