ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड में हो रहे निर्माण कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर कार्रवाई के दिए आदेश - dehradun smart city

परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के चल रहे कामों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा के निरीक्षण में खामियां मिली. जिसे देखते हुए ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

dehradun
देहरादून परेड ग्राउंड
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:55 PM IST

देहरादून: परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के चल रहे कामों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा के निरीक्षण में खामियां मिली. ग्राउंड के अंदर जगह-जगह जमे पानी में डेंगू का लार्वा मिला. इससे गुस्साए मेयर का पारा तब और ज्यादा चढ़ गया, जब स्मार्ट सिटी के काम में इस्तेमाल की जा रही ईंट जैसी निर्माण सामग्री भी घटिया निकली. ऐसे में मेयर ने स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

परेड ग्राउंड में हो रहे निर्माण कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण

दरअसल, परेड ग्राउंड को सुंदर बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. जिसके चलते परेड ग्राउंड में निर्माण के काम चल रहे हैं. शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा औचक निरीक्षण में अधिकारियों के साथ परेड ग्राउंड गए. जहां उन्होंने देखा कि ग्राउंड के अंदर जगह- जगह पानी जमा था. जिसमें डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. ये सब कुछ देखकर मेयर का पारा चढ़ गया.

पढ़ें: पटवारियों ने ऐसी चमकाई चौकियां की बदल गई सूरत

वहीं, इस दौरान मेयर की निर्माण कार्य में इस्तेमाल ईंट की गुणवत्ता में कमी दिखी. मेयर ने दो ईंट सैंपल के तौर पर अपनी गाड़ी में रखवा दी. मेयर ने कहा कि एक तरफ सरकार डेंगू से निपटने को पूरे जोर-शोर से काम कर रही है. स्मार्ट सिटी को लेकर परेड में चल रहे कामों के बीच जमे पानी में डेंगू के लार्वा मिलना बड़ा गम्भीर मसला है. इन मामलों पर कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के चल रहे कामों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा के निरीक्षण में खामियां मिली. ग्राउंड के अंदर जगह-जगह जमे पानी में डेंगू का लार्वा मिला. इससे गुस्साए मेयर का पारा तब और ज्यादा चढ़ गया, जब स्मार्ट सिटी के काम में इस्तेमाल की जा रही ईंट जैसी निर्माण सामग्री भी घटिया निकली. ऐसे में मेयर ने स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

परेड ग्राउंड में हो रहे निर्माण कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण

दरअसल, परेड ग्राउंड को सुंदर बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. जिसके चलते परेड ग्राउंड में निर्माण के काम चल रहे हैं. शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा औचक निरीक्षण में अधिकारियों के साथ परेड ग्राउंड गए. जहां उन्होंने देखा कि ग्राउंड के अंदर जगह- जगह पानी जमा था. जिसमें डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. ये सब कुछ देखकर मेयर का पारा चढ़ गया.

पढ़ें: पटवारियों ने ऐसी चमकाई चौकियां की बदल गई सूरत

वहीं, इस दौरान मेयर की निर्माण कार्य में इस्तेमाल ईंट की गुणवत्ता में कमी दिखी. मेयर ने दो ईंट सैंपल के तौर पर अपनी गाड़ी में रखवा दी. मेयर ने कहा कि एक तरफ सरकार डेंगू से निपटने को पूरे जोर-शोर से काम कर रही है. स्मार्ट सिटी को लेकर परेड में चल रहे कामों के बीच जमे पानी में डेंगू के लार्वा मिलना बड़ा गम्भीर मसला है. इन मामलों पर कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.