ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नालियों में पानी निकासी न होने से लोग परेशान, महापौर ने किया निरीक्षण

बापूग्राम क्षेत्र में नाली की समस्या का संज्ञान लेते हुए महापौर ने लोनिवि और निगम के अधिकारियों को तलब किया और समस्या का तुरंत निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

Rishikesh Hindi News
Rishikesh Hindi News
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:18 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:50 AM IST

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने बापूग्राम क्षेत्र में नाली की समस्या का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महापौर ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई.

बता दें, सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 31 के बापू ग्राम क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर महापौर को नालियों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था. लोगों का कहना था कि खेड़ा मंदिर के पास की गली में दोनों ओर जो नालियां बनाई गई हैं, वह पूरी तरह गलत तरीके से बनी हैं, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. नाली में ढाल ठीक प्रकार से नहीं दिया गया, जिस कारण पूरे क्षेत्र में पानी भरा रहता है.

नालियों में निकासी न होने की वजह से घरों में घुसता है गंदा पानी, लोग परेशान.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए महापौर मंगलवार की दोपहर बापूग्राम क्षेत्र में पहुंचीं और मौका मुआयना किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि लोनिवि द्वारा यह निर्माण कार्य देखा जा रहा था, निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है.

पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने नए स्टोन क्रशर खोलने पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब

क्षेत्रवासियों की शिकायत पर महापौर अनीता ममगाई ने लोनिवि और निगम अधिकारियों को मौके पर तलब किया. महापौर के आदेश के बाद तुरंत समस्या के निस्तारण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने बापूग्राम क्षेत्र में नाली की समस्या का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महापौर ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई.

बता दें, सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 31 के बापू ग्राम क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर महापौर को नालियों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था. लोगों का कहना था कि खेड़ा मंदिर के पास की गली में दोनों ओर जो नालियां बनाई गई हैं, वह पूरी तरह गलत तरीके से बनी हैं, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. नाली में ढाल ठीक प्रकार से नहीं दिया गया, जिस कारण पूरे क्षेत्र में पानी भरा रहता है.

नालियों में निकासी न होने की वजह से घरों में घुसता है गंदा पानी, लोग परेशान.

शिकायत का संज्ञान लेते हुए महापौर मंगलवार की दोपहर बापूग्राम क्षेत्र में पहुंचीं और मौका मुआयना किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि लोनिवि द्वारा यह निर्माण कार्य देखा जा रहा था, निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है.

पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने नए स्टोन क्रशर खोलने पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब

क्षेत्रवासियों की शिकायत पर महापौर अनीता ममगाई ने लोनिवि और निगम अधिकारियों को मौके पर तलब किया. महापौर के आदेश के बाद तुरंत समस्या के निस्तारण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.