ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बंदरों का आतंक, मेयर ने वन क्षेत्राधिकारी को दिए निर्देश - rishikesh Mayor meeting with forest officer

ऋषिकेश में बढ़ते बंदरों के आतंक को देखते हुए आज मेयर अनिता ममगाईं ने वन विभाग के रेंजर के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने का जंगलों में पानी के छोटे-छोटे कुंड बनाए ताकि पानी की तलाश में बंदर रिहायशी क्षेत्रों में न आये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:00 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में बंदरों का आतंक है. जिसके चलते ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर के किसी भी गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में बंदरों को एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों की मौजूदगी में महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग के रेंजर की बैठक ली. इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने रेंजर को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

गौरतलब है कि इन दिनों ऋषिकेश में बंदरों का आतंक एक गंभीर समस्या बन चुका है. जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने वन क्षेत्राधिकारी को बताया कि बंदरों का आतंक पूरे शहर में है. इसको दूर करने के लिए आवश्यक उपाय करें. ताकि जल्द से जल्द लोगों को बंदरों के आतंक से छुटकारा मिल सके. मेयर ने कहा इसके लिए वन विभाग अभियान चलाए. गर्मी के दिनों में ज्यादा संख्या में बंदर पानी के लिए रिहायशी क्षेत्रों का रुख करते हैं. इसलिए वनों में जानवरों के लिए छोटे-छोटे कुंड बनाकर पानी की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में आरक्षित वन क्षेत्र से मिट्टी उठान का मामला, एसडीओ ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

ऋषिकेश महापौर ने बताया शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक से निगम क्षेत्रों में लोग परेशान हैं. कई क्षेत्रों में तो महिलाए और बच्चों को घरों की छतों पर जाने से भी डर लगने लगा है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों शीघ्र आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए गए हैं. ताकि लोगों को राहत मिले सके. बैठक में वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल और मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल मौजूद रहे.

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में बंदरों का आतंक है. जिसके चलते ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर के किसी भी गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में बंदरों को एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों की मौजूदगी में महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग के रेंजर की बैठक ली. इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने रेंजर को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

गौरतलब है कि इन दिनों ऋषिकेश में बंदरों का आतंक एक गंभीर समस्या बन चुका है. जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने वन क्षेत्राधिकारी को बताया कि बंदरों का आतंक पूरे शहर में है. इसको दूर करने के लिए आवश्यक उपाय करें. ताकि जल्द से जल्द लोगों को बंदरों के आतंक से छुटकारा मिल सके. मेयर ने कहा इसके लिए वन विभाग अभियान चलाए. गर्मी के दिनों में ज्यादा संख्या में बंदर पानी के लिए रिहायशी क्षेत्रों का रुख करते हैं. इसलिए वनों में जानवरों के लिए छोटे-छोटे कुंड बनाकर पानी की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में आरक्षित वन क्षेत्र से मिट्टी उठान का मामला, एसडीओ ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

ऋषिकेश महापौर ने बताया शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक से निगम क्षेत्रों में लोग परेशान हैं. कई क्षेत्रों में तो महिलाए और बच्चों को घरों की छतों पर जाने से भी डर लगने लगा है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों शीघ्र आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए गए हैं. ताकि लोगों को राहत मिले सके. बैठक में वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल और मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.